सदर अस्पताल. मरीजों को बाजार से करनी पड़ती है खरीदारी
Advertisement
फेंके जा रहे नये ग्लव्स
सदर अस्पताल. मरीजों को बाजार से करनी पड़ती है खरीदारी समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में स्थित रेड क्रॉस भवन के पीछे सैकड़ों की संख्या में ग्लव्स फेंक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ इन ग्लव्स के रेपर, पैकिंग व एक्सपायरी को देखने से व्यवस्था की लापरवाही साफ झलक रही है़ सील पैक […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में स्थित रेड क्रॉस भवन के पीछे सैकड़ों की संख्या में ग्लव्स फेंक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ इन ग्लव्स के रेपर, पैकिंग व एक्सपायरी को देखने से व्यवस्था की लापरवाही साफ झलक रही है़ सील पैक ग्लव्स के रेपर पर केयर इंडिया का लोगो लगा हुआ है़ ग्लव्स को किसने फेंका इसकी जानकारी अधिकारी से लेकर कर्मी तक को नहीं है़ सूचना मिलने पर डीएस डॉ एएन शाही ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.
इसका एक्सपायरी मार्च 2018 तक है़ जानकार सूत्रों की मानें तो केयर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल प्रशासन को ये ग्लव्स उपलब्ध कराये जाते हैं. लेकिन, इसे बिना उपयोग में लाये ही फेंक दिया जाता है़ आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि मरीजों को हमेशा ग्लव्स की बाहर से ही खरीदारी करनी पड़ती है़ खासकर प्रसव कक्ष में भर्ती होने वाली महिला मरीज के परिजनों से हर हाल में ग्लव्स बाहर से ही खरीद कर देना पड़ता है़
जलायी जा चुकी हैं दवाएं
इस घटना से पूर्व भी सदर अस्पताल परिसर में कई बार खराब हो चुकी दवाओं को फेंकने एवं जलाने का मामला सामने आ चुका है़
घटना सामने आने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन मामले की जांच का निर्देश देकर अक्सर घटना की लीपापोती कर देता है़ आज तक पूर्व की घटनाओं में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
अस्पताल में कफ सीरफ
सदर अस्पताल में पिछले काफी दिनों से मरीजों को कफ सीरफ नहीं मिल पा रहा है़ कनकनाती ठंड में सर्दी-जुकाम एवं बदन दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है़ प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मरीज सदर अस्पताल आते हैं, लेकिन
उन्हें कफ सीरफ व दर्द निवारक दवा नहीं मिल पाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement