समस्तीपुर : मिथिलांचल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मिथिलांचल को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली दो ट्रेनें रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का लाभ यात्रियों को मिलता रहेगा. सिकंदराबाद व हैदराबाद जाने के लिए चलायी गयी दोनों एक्सप्रेस गाड़ियों के फेरे को बढ़ा दिया गया है. अब दोनों ट्रेनें अप्रैल तक चलेंगी. परिचालन सही रहा, तो इसके फेरों को और बढ़ाया जा सकता है. अब उत्तर बिहार के यात्री आराम से साउथ इंडिया तक का सफर कर सकते हैं.
बता दें कि धनबाद चंद्रपुरा (डीसी) लाइन बंद होने के बाद रद्द हुई ट्रेनों के बाद इन दो गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. रद्द हुई दरभंगा-हैदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है. पहले यह गाड़ियां फरवरी तक ट्रायल के रूप में चलनी थीं. लेकिन, यात्रियों की मांग को देखते हुए इसे अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे सूत्रों की मानें, तो दोनों ट्रेन बोकारो से गोमो, पारसनाथ कोडरमा, गया, नवादा, क्यूल, जमालपुर, मुंगेर रेल पुल व बेगूसराय होकर दरभंगा जायेगी.
पूर्व के दिनों में धनबाद चंद्रपुरा लाइन (डीसी) बंद होने से उत्तर बिहार का कनेक्शन पूरी तरह से खत्म हो गया था. विलंब से चलने के कारण लालगढ़ से गुवाहटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 17 जनवरी को रद्द रहेगी. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अपना टिकट वापस करा सकते हैं. समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने इसकी सूचना जारी कर दी है.