अध्यक्ष के लिए तीन व उपाध्यक्ष के लिए पांच नामांकन
Advertisement
पांच प्रत्याशी होंगे निर्विरोध
अध्यक्ष के लिए तीन व उपाध्यक्ष के लिए पांच नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष हटे समस्तीपुर : जिला सहकारिता बैंक निदेशक मंडल के चुनाव के लिए सोमवार को 13 पदों के लिये 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए पांच व निदेशक मंडल के लिए 16 […]
निवर्तमान अध्यक्ष हटे
समस्तीपुर : जिला सहकारिता बैंक निदेशक मंडल के चुनाव के लिए सोमवार को 13 पदों के लिये 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए पांच व निदेशक मंडल के लिए 16 लोगों ने अपना नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एके मंडल के समक्ष दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए पदवार अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सौहेल अहमद, सीओ समीर कुमार शरण सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
पांच प्रत्याशियों की राह हुई आसान
निदेशक मंडल के चुनाव के लिये मात्र दो महिला प्रभा देवी व अनिता देवी के खड़े होने के कारण इनका निर्विरोध होना तय माना जा रहा है. हालांकि, मंगलवार को नामांकन की संवीक्षा के बाद ही अंतिम स्थिति सामने आ सकती है. इसके बाद ही प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला आ सकता है.
कांग्रेेस व राजद आमने-सामने : जिला सहकारिता बैंक के चुनाव में इस बार कांग्रेस व राजद आमने-सामने हो गये हैं. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकलेवर प्रसाद सिंह व राजद जिलाध्यक्ष विनोद राय के बीच अध्यक्ष पद का मुकाबला हो रहा है. इसके अलावा हसनपुर के मौजा निवासी राम कुमार यादव भी त्रिकोणी मुकाबला बनाते हुए दिख रहे हैं.
पूर्व अध्यक्ष हटे दौड़ से : सहकारिता बैंक का सालों से अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे रामउदार चौधरी इस बार पद की दौड़ से हट गये हैं. अध्यक्ष का पद छोड़ उन्होंने निदेशक मंडल के लिये अपनी दावेदारी ठोकी है. राजद जिलाध्यक्ष विनोद राय ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया, तो रामकलेवर प्रसाद सिंह ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व निदेशक मंडल तीनों ही पदों के लिये अपनी दावेदारी ठोकी है. निवर्तमान निदेशक मंडल सदस्य रुपा सहनी की जगह उनके पति राजेश कुमार सहनी चुनाव में खड़े हुए हैं.
संवीक्षा आज : चुनाव के बाद सभी दाखिल आवेदन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को की जायेगी. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में पद वार संवीक्षा का समय तय किया गया है. सबसे पहले अध्यक्ष पद की संवीक्षा की जायेगी. वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने में समर्थकों की भीड़ अनुमंडल कार्यालय में दिख रही थी.
इन्होंने दाखिल किया नामांकन
नाम कोटी
अध्यक्ष पद
राम कलेवर प्रसाद सिंह अध्यक्ष ग्रुप 1
विनोद राय
राम कुमार यादव
उपाध्यक्ष
ललन कुमार ईश्वर
राम उदार चौधरी
राम कलेवर प्रसाद सिंह ग्रुप टू
मनोज कुमार शर्मा
सुनील कुमार
निदेशक मंडल
राजेश कुमार सहनी
निदेशक सामान्य एसीसी एसटी
दीन दयाल झा निदेशक सामान्य
अनीता देवी
प्रभा कुमारी निदेशक अति पिछड़ा
राम उदार चोधरी ग्रुप 3, निदेशक सामान्य
राम कलेवर प्रसाद सिंह
प्रोफेशनल कोटी निदेशक ग्रुप 3
शत्रुघ्न प्रसाद निदेशक पिछड़ा वर्ग
प्रवीण कुमार रौशन
निदेशक प्रोफेशनल सामान्य
रामचंद्र पासवान निदेशक अति पिछड़ा
मनोज कुमार शर्मा निदेशक सामान्य
राम उदार यादव निदेशक पिछड़ा वर्ग
अरविंद राय निदेशक सामान्य
अरविंद राय निदेशक पिछड़ा वर्ग
सुनील कुमार निदेशक सामान्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement