दलसिंहसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह शौच के लिए गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है़ प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि वह शौच के लिये जा रही थी़ इस क्रम में बारबारी के निकट स्थानीय सुखदेव साह के पुत्र संजय साह ने गलत नीयत से उसे दबोच लिया़ हल्ला करने पर उसके पति आये और आरोपित को पकड़ लिया.
उसे छुड़ाने छह महिला-पुरुष आये और उन सबों ने गाली-गलौज कर मारपीट की़ पीड़िता ने इस दौरान कान का जेबर व घर में रखा रेडियो छीन लेने की जानकारी आवेदन में दिया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उधर, सोमवार को अलग-अलग गांवों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कुल छह लोग जख्मी हुए हैं. इलाज अनुमंडल अस्पताल में करायी जा रही है़ इसमें केवटा वार्ड चार की सुनीता देवी, आयुष कुमार, विश्वासपुर गांव के मुरारी चौधरी, सिजौली गांव के मो सलाउद्दीन, महरुन निसा, मो इलियास जख्मी बताये गये हैं.