हाल बिजली विभाग का
Advertisement
सेवा सुधार की मांग करने पर प्राथमिकी
हाल बिजली विभाग का सरायरंजन : बिजली आपूर्ति कार्यालय अपनी कारगुजारियों लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला प्रखंड के झखड़ा गांव में देखने को मिला है. यहां के एक उपभोक्ता ने स्थानीय बिजली आपूर्ति कार्यालय में आवेदन देकर अपने जले बिजली के मीटर को बदलने की मांग की तो […]
सरायरंजन : बिजली आपूर्ति कार्यालय अपनी कारगुजारियों लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला प्रखंड के झखड़ा गांव में देखने को मिला है. यहां के एक उपभोक्ता ने स्थानीय बिजली आपूर्ति कार्यालय में आवेदन देकर अपने जले बिजली के मीटर को बदलने की मांग की तो उसके विरुद्ध विभाग ने बिजली की चोरी का आरोप लगाते हुये गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज करवा दी. प्रताड़ित उपभोक्ता ने विभागीय उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में झखड़ा निवासी स्व. सुरेन्द्र झा के पुत्र पंकज कुमार झा ने कहा है कि उनके घर में लगा बिजली का मीटर (94910जेके) सितंबर 2016 में ही जल गया था.
इसे बदलने के लिए उक्त उपभोक्ता ने बीते 15 माह में विभाग से चार बार लिखित एवं मौखिक आग्रह किया. पर हर बार उन्हें आश्वासन मिला. इस बीच उक्त बिजली उपभोक्ता ऑन लाइन बिजली बिल का भुगतान करते रहे. आखिरी बार उक्त उपभोक्ता को 21 अक्तूबर 2017 को 03 हजार 898 रुपये का बिल मिला, जिसे उपभोक्ता ने 26 अक्तूबर 2017 को जमा कर दिया. बावजूद इसके विभागीय कनीय अभियंता ने 20 दिसंबर 2017 को उनका बिजली कनेक्शन काट दिया. साथ ही गलत तरीके से बिजली ऊर्जा की चोरी का अरोप लगाते हुये उनके पिता सुरेन्द्र झा के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करवा दी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
हद तो यह है कि विगत 21 अक्तूबर 2017 को उक्त उपभोक्ता के पास 03 हजार 898 रुपये बिजली बिल आया था, जिसे उन्होंने जमा कर दिया था. फिर भी जुर्माने के तौर पर उनसे 12 हजार 642 रुपये की मांग की गयी है जो कहीं से भी न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है. इधर, कनीय बिजली अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि उनके ऊपर लगाया आरोप निराधार है. श्री झा का बिजली कनेक्शन 20 अक्तूबर 2017 को ही काट दिया गया था. फिर भी वे बिजली का उपयोग करते पाये गये, तक जाकर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement