गांव-घरों में जाकर ऑन द स्पॉट करनी थी जांच
Advertisement
दो सालों से चलंत जांच केंद्र बंद, स्पष्टीकरण मामला पीएचइडी का
गांव-घरों में जाकर ऑन द स्पॉट करनी थी जांच समस्तीपुर : पेयजल की गुणवत्ता के लिये बनाये गये चलंत जांच केंद्र सिर्फ पीएचइडी प्रमंडल की शोभा बन कर रह गयी. दो सालों में एक बार चलंत जांच केंद्र जिला नहीं पहुंंची. वहीं मुजफ्फरपुर प्रमंडल की ओर से हर बार जांच केंद्र को रनिंग स्टेटस दिखा […]
समस्तीपुर : पेयजल की गुणवत्ता के लिये बनाये गये चलंत जांच केंद्र सिर्फ पीएचइडी प्रमंडल की शोभा बन कर रह गयी. दो सालों में एक बार चलंत जांच केंद्र जिला नहीं पहुंंची. वहीं मुजफ्फरपुर प्रमंडल की ओर से हर बार जांच केंद्र को रनिंग स्टेटस दिखा दिया गया. जिसके बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए रनिंग स्टेटस दिखाने के लिये मुजफ्फरपुर प्रमंडल से स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही जिला में क्यों नहीं चलंत जांच केंद्र भेजी गयी इसकी जानकारी भी तलब की है.
बताते चलें कि विगत तीन साल पहले पानी की गुणवत्ता की जानकारी घर घर पहुंचाने के लिये चलंत जांच केंद्र बनाया था. इसे मुजफ्फरपुर में रखा गया था. जहां से जांच केंद्र की गाड़ी को हर सप्ताह दो दिन समस्तीपुर भेजा जाता था. जिसके माध्यम से यहां के गांव व पंचायतों में जाकर जांच केंद्र ऑन स्पॉट पेयजल की गुणवत्ता की जांच करता था.
इसकी रिपोर्ट समस्तीपुर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को इसके बाद दी जाती थी. इसके लिये हर माह 250 नमूनों की जांच का लक्ष्य भी तय किया गया था. चलंत जांच केेंंद्र कहां कहां जायेगी इसके लिये रुट का निर्धारण समस्तीपुर पीएचइडी के हवाले होता था. पहले साल में चलंत जांच केंद्र ने जिला आकर पेयजल की नमूनों की जांच भी की. मगर इसके बाद के सालों में एक बार भी चलंत जांच केंद्र समस्तीपुर नहीं आयी, जबकि मुजफ्फरपुर स्तर से इसे विभाग की वेबसाइट पर रनिंग स्टेटस में हर बार दिखा दिया जा रहा था. जबकि धरातल पर जांच केंद्र यहां पहुंच ही नहीं रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement