वारिसनगर : क्षेत्र के छतनेश्वर पंचायत स्थित उमवि परोड़िया के एक कमरे से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस बावत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की रात्रि में उन्हें सूचना मिली की क्षेत्र में कहीं अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप उतारा गया है. वहीं, इन्होंने रात भर इसकी खोज में लगे रहे.जहां सुबह में ये सफलता मिली.इन्होंने बताया की बरामद शराब को जब्त कर थाना लाया गया है. साथ ही, मामले में संलिप्त कारोबारी की भी पहचान कर ली गई है
और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.हालांकि उन्होंने कारोबारी के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया. बरामद शराब के मिलान करने पर झारखंड व हरियाणा सेल लिखा रॉयल स्टेग ब्रांड के कुल 46 कार्टन में 2040 बोतल में 399.960 लीटर पाया गया. जिसमें 180 एमएल के 1872 व 375 एमएल का 168 बोतल था.