मिशन परख. निरीक्षण में ताजपुर में पांच टीचर गायब मिले
Advertisement
19 शिक्षक मिले अनुपस्थित
मिशन परख. निरीक्षण में ताजपुर में पांच टीचर गायब मिले समस्तीपुर : जिले के प्रारंभिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बहाल करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन परख ने एक बार फिर जिम्मेदारों की पोल खोल दी है. बार निर्देश के बाद भी बाल पंजी कई विद्यालयों में अद्यतन नहीं पाये गये. वहीं नियम […]
समस्तीपुर : जिले के प्रारंभिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बहाल करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन परख ने एक बार फिर जिम्मेदारों की पोल खोल दी है. बार निर्देश के बाद भी बाल पंजी कई विद्यालयों में अद्यतन नहीं पाये गये. वहीं नियम को ताक पर रख तीन या तीन से अधिक शिक्षकों को अवकाश दिया गया. विदित हो कि छह प्रखंडों के सौ से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण विगत 18 दिसंबर को डीपीओ एसएसए के द्वारा गठित टीम ने की है. गठित टीम के द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट काफी चौंकाने वाले हैं. समस्तीपुर प्रखंड के 27 विद्यालयों का निरीक्षण टीम के द्वारा किया गया था. छात्रों की उपस्थिति मात्र 61 फीसदी पायी गयी.
वहीं चार शिक्षक प्रतिनियोजित व तीन शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये, जबकि दस विद्यालयों में बाल पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया. ताजपुर प्रखंड में भी 27 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पांच शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. दो विद्यालयों में बाल पंजी अद्यतन नहीं पाया गया, जबकि तीन या तीन से अधिक शिक्षक तीन विद्यालयों में अवकाश में पाये गये.
सरायरंजन में भी तीन शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. सात विद्यालयों में बाल पंजी अद्यतन नहीं पायी गयी. कल्याणपुर प्रखंड में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत मात्र 52 फीसदी पाया गया, जबकि तीन शिक्षक यहां भी बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. दलसिंहसराय में भी छात्रों की उपस्थिति मात्र 53 फीसदी पायी गयी. सात विद्यालयों में तीन या तीन से अधिक शिक्षक अवकाश में पाये गये. वहीं 12 विद्यालयों में बाल पंजी अद्यतन नहीं पाया गया. पूसा प्रखंड के कुल 11 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. यहां छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत 60 फीसदी रहा, जबकि तीन शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये.
बाल पंजी का समेकन प्रतिवेदन देने का निर्देश : डीपीओ ने हसनपुर, सिंघिया,रोसड़ा एवं बिथान प्रखंड के बीइओ को छोड़ अन्य 16 प्रखंडों के बीइओ से बाल पंजी का समेकन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निर्देश दिया है. डीपीओ एसएसए देवविंद कुमार सिंह ने बताया कि बार-बार विभिन्न माध्यमों से 16 प्रखंडों के बीइओ को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, बावजूद बाल पंजी अप्राप्त है. डीपीओ ने 21 दिसंबर तक अचूक रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि राज्य मुख्यालय द्वारा वार्षिक कार्ययोजना सह बजट निर्माण कार्य ससमय पूरा किया जा सके.
चयनित संकुल समन्वयक व बीआरपी का प्रशिक्षण 22 को : बीइपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर विशेष प्रशिक्षण आगामी 22 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इसमें चयनित सभी प्रखंड के सीआरसीसी व बीआरपी भाग लेंगे. डीपीओ ने बताया कि मुहिम एवं बाल पंजी संधारण करने संबंधी प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आनंदशाला के संयुक्त तत्वावधान में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement