28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपस्थिति पंजी से फर्जी बच्चों का नाम हटाने का निर्देश

समस्तीपुर : मध्याह्न भोजन योजना के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से डीएम ने कहा कि एमडीएम योजना में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. साथ ही विद्यालय के छात्रोपस्थिति पंजी से फर्जी एवं निजी विद्यालय के बच्चों […]

समस्तीपुर : मध्याह्न भोजन योजना के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से डीएम ने कहा कि एमडीएम योजना में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. साथ ही विद्यालय के छात्रोपस्थिति पंजी से फर्जी एवं निजी विद्यालय के बच्चों का नाम अविलंब हटाने का आदेश दिया. इस क्रम में डीपीओ एमडीएम अवधेश प्रसाद सिंह ने छात्रों की संख्या बल एवं कार्यरत रसोइयों के आंकड़े से अवगत कराया. डीपीओ द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन औसत 439038 बच्चे एमडीएम ग्रहण कर रहे हैं.

बैठक के क्रम में शिक्षक प्रतिनिधि अनंत कुमार राय ने मिशन परख से एमडीएम योजना को अलग रखने की मांग की. इस पर अमल करते हुए डीएम ने डीपीओ को मिशन परख के तहत किसी भी एचएम को अर्थदंड नहीं लगाने को कहा. वहीं शिक्षक प्रतिनिधि ने पांच सौ से अधिक बच्चों वाले विद्यालय में एक अतिरिक्त चापाकल गाड़ने एवं किचेन शेड मरम्मत के लिए राशि देने की मांग की. डीएम ने प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी वरुण कुमार मिश्र, इओ देवेंद्र सुमन, डाॅ अमृता, डाॅ संजीव कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें