निरीक्षण. मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारी का डीएम प्रणव कुमार ने लिया जायजा
Advertisement
नरघोघी िवद्यालय में बनेगा हेलीपैड
निरीक्षण. मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारी का डीएम प्रणव कुमार ने लिया जायजा सरायरंजन : मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने गुरुवार को डीएम प्रणव कुमार, एसपी दीपक रंजन व डीडीसी वरुण कुमार मिश्र ने निरीक्षण किया. डीएम श्री कुमार ने सर्वप्रथम सभा स्थल केएसआर काॅलेज सरायरंजन पहुंचकर मंच व्यवस्था, आपात […]
सरायरंजन : मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने गुरुवार को डीएम प्रणव कुमार, एसपी दीपक रंजन व डीडीसी वरुण कुमार मिश्र ने निरीक्षण किया. डीएम श्री कुमार ने सर्वप्रथम सभा स्थल केएसआर काॅलेज सरायरंजन पहुंचकर मंच व्यवस्था, आपात सुरक्षा कक्ष पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य डॉ दुर्गा प्रसाद चौधरी को आवश्यक निर्देश दिये.अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं वन अधिकारी को सड़क मार्ग के किनारे वृक्ष लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने वार्ड संख्या छह की दलित एवं अल्पसंख्यक बस्ती पहुंचकर निर्माणधीन नल जल एवं गली नाली योजना का निरीक्षण किया.
वार्ड संख्या छह से पांच तक के शीघ्र पहुंच पथ निर्माण का निर्देश दिया. साथ ही 11 दिसंबर तक ओडीएफ समेत सारे निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम श्री कुमार, एसपी दीपक रंजन एवं डीडीसी वरुण कुमार मिश्र ने नरघोघी हाइ स्कूल के मैदान पहुंचकर हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने पीएचडी विभाग से जल व्यवस्था तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जमीन पर पहले जल से सिंचित कर तैयारी करने का निर्देश दिया. ताकि, हेलीकाॅप्टर के उतरने में धुल के कारण परेशानी नहीं हो. इसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ वार्ड संख्या 10 पहुंच कर सड़क निर्माण योजना का जायजा लिया. इसे मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाना है. इसके साथ ही डीएम ने वार्ड संख्या 10 में चौधरी टोले से दलित बस्ती काली स्थान होते हुए प्रधानमंत्री सड़क तक पहुंच पथ निर्माण एवं शीघ्र ओडीएफ का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, डीएसपी मो तनवीर, डीसीएलआर उमेश कुमार भारती, एडीएम किशोर कुमार, बीडीओ डाॅ अभिजीत चौधरी, सीओ इरशाद अहमद, बिजली एसडीओ रोहित कुमार कौशिक, सीडीपीओ रीना कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, बीएओ हिमांशु कुमार, समस जावेद, प्रभारी थानाध्यक्ष सकलदीप प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख अजीत झा
आदि मौजूद थे.
डीएम ने दिया भूमि अधिग्रहण का निर्देश
डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को वार्ड संख्या छह दलित बस्ती में पहुंच पथ निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का आदेश दिया. दलित बस्ती के सर्वेक्षण के दौरान एक व्यक्ति द्वारा पहुंच पथ निर्माण के लिए भूमि नहीं देने की शिकायत पर सीओ को बुलाकर पहले नोटिस करने नहीं मानने पर 15 दिनों के अंदर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई का आदेश देकर शीघ्र पहुंचपथ निर्माण का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने वार्ड संख्या 10 में पूर्व उप प्रमुख अजीत झा को पहुंच पथ निर्माण की बाधा दूर करने में ग्रामीणों से सहयोग लेकर शीघ्र निर्माण कराने का बीडीओ अभिजीत चौधरी को निर्देश दिया. डीएम ने झखड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में दुबारा पहुंचकर ग्रामीणों की बैठक में विकास में सहयोग देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement