Advertisement
बीएसएनएल का केबुल कटा, एक हजार फोन डेड
समस्तीपुर : ताजपुर रोड में ओएफसी केबुल कट जाने के कारण बुधवार को बीएसएनएल की सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी ब्राॅड बैंड व लैंडलाइन फोन डेड पड़े हैं. इसके कारण आजाद चौक, बीएड कॉलेज, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, कृष्णापुरी व आरएनआर कॉलेज रोड आदि […]
समस्तीपुर : ताजपुर रोड में ओएफसी केबुल कट जाने के कारण बुधवार को बीएसएनएल की सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी ब्राॅड बैंड व लैंडलाइन फोन डेड पड़े हैं. इसके कारण आजाद चौक, बीएड कॉलेज, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, कृष्णापुरी व आरएनआर कॉलेज रोड आदि जगहों पर ग्राहकों की टेलीफोन की घंटियां बंद पड़ गयी हैं.
लगभग एक हजार से अधिक फोन इस सेवा के कारण बाधित हैं. इधर, बीएसएनएल की ओर से बताया गया कि ताजपुर रोड पर कर्पूरी बस पड़ाव के पास सड़क निर्माण के क्रम में जेसीबी से ओएफसी केबुल कट गया है. हालांकि, किस जगह पर केबुल कटा यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. कटिंग की खोज में बीएसएनएल ने इंजीनियरों की एक टीम को लगा दिया है. विभाग केबुल कटिंग की खोज कर रहा था. वहीं, पंजाबी कॉलोनी की ओर जाने वाले पुराने केबुल पूरी तरह कार्यरत हैं. इसके कारण भोला टॉकिज के उत्तरी क्षेत्र के लोगों की सेवा बाधित नहीं हुई है. बता दें कि प्रधान सचिव के निर्देश के बाद भी सड़क निर्माण के क्रम में संवेदक बीएसएनल कर्मियों को नहीं बुलाते हैं. इसके कारण हमेशा केबुल कट जाने की समस्या बरकरार रहती है.
619 लोगों को भेजा गया नोटिस
बीएसएनएल ने बकाया वसूली के लिए 619 लोगों को नोटिस जारी किया है. इस बाबत लेखापाल अशोक मिश्र ने बताया कि इन बकायेदारों पर बीएसएनएल की पांच लाख से अधिक की राशि बकाया है. वसूली के लिए 19 दिसंबर को लोक अदालत में शिविर लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement