समस्तीपुरः शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में गुरुवार की शाम बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने पहुंचे टाउन वन के जेइ राम शोभित राय पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस दौरान जेइ के पास बिजली बिल वसूली के 23 हजार रुपये रुपये भी छीन लिये. इस संबंध में नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बहादुरपुर पेठियागाछी निवासी मो. सहमद अंसारी को आरोपित किया गया है. उस पर मारपीट करने, जानलेवा हमला कर जान लेने की धमकी देने, राजस्व वसूली की राशि छीनने एवं सरकारी कार्य में व्यवधान का आरोप है.
जेइ ने बताया कि वे अपने सहयोगी हरि नारायण राय, मोती राय के साथ बिल वसूली करने पहुंचे थे. इसी दौरान बिल संशोधन की बात को लेकर आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला कर मारपीट करनी शुरू कर दी. इसके बाद गले से सोने की चेन, घड़ी एवं बिल वसूली के 23 हजार रुपये भी छीन लिये. इधर, नगर पुलिस ने जेइ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.