समस्तीपुरः वाहन चोर गिरोह के सदस्य के निशानदेही पर जब्त किये गये देशी कट्टा के मामले में गिरफ्तार दोनों छात्रों को कोर्ट के आदेश पर दरभंगा रिमांड होम भेज दिया गया है. छात्रों की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण कोर्ट ने नगर पुलिस को रिमांड होम भेजने का आदेश दिया.
नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को दोनों आरोपी छात्रों को दरभंगा रिमांड होम भेज दिया. विदित हो कि वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार आदर्शनगर के अजय कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने विवेक बिहार मोहल्ला स्थित एक मकान से देशी कट्टा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने पूसा थाना के हरपुर गांव का छात्र मुकुल कुमार को भी गिरफ्तार किया. मुकुल व अजय शहर के एक निजी स्कूल में दसवीं का छात्र है.
विवेक बिहार में मुकुल किराये के मकान में रहकर पढ़ाई पूरी कर रहा था. वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल जांच के दौरान पिस्टल की खींची गयी तस्वीर की जांच के दौरान पुलिस को पिस्टल बरामद करने में सफलता हाथ लगी.