पूसा : प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक सादे समारोह के बीच डीएम प्रणव कुमार ने पूसा प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया. अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि शौचालय मानव जीवन का अहम हिस्सा है. जिसे महमदपुर देवपार पंचायत की अनिता देवी ने साकार कर दिखाया है. हर व्यक्ति शौचालय निर्माण अपनी जरुरत के अनुसार कराया है.
इसे किसी भी कीमत पर अनुदान या प्रोत्साहन नहीं समझना है. शौचालय के लिए शेष बचे लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान निश्चित रूप से होगा. डीएम ने वैसे लाभुकों की सूची बीडीओ से तलब की जिनका आवेदन नहीं आया है. उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग करने के लिए व्यक्ति को लाचार नहीं करने की जरुरत है बल्कि उसे शौचालय का उपयोग करने के लिए आदत डालने एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है.जिप अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा मन का मंदिर देवालय होता है जबकि तन का मंदिर शौचालय ही होता है.
दिघरा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सुमन ने कहा जिलाधिकारी के कार्य करने की जज्बा को देखकर पूसावासी ओडीएफ के रूप में स्वागत व सम्मान दिया है. जो वास्तव में जिले के प्रथम प्रखंड बनकर एक ऐतिहासिक काम किया है.अतिथियों का स्वागत करते हुए बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने कहा कि प्रखंड के लिए आज गौरव का दिन है. प्रमुख रविता तिवारी ने कहा सामाजिक कार्यकर्ताओं के बलबूते प्रखंड ओडीएफ हो सका है. संचालन जिला स्वच्छता समन्वयक दयानन्द ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन महमदपुर देवपार पंचायत के मुखिया राम सिंह ने किया. मौके पर डीडीसी, पूर्व प्रमुख सह जिला पार्षद सदस्य संजय कुमार सिंह, संजय कुमार त्रिवेदी, उप प्रमुख रामपुकार महतो, मोरवा प्रमुख स्मिता शर्मा, उजियारपुर प्रमुख रिंकू कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार सुमन, सीओ राजीव कुमार, बीएओ एजाज अहमद, जीविका से प्रखंड सामुदायिक समन्वयक दीपिका, मुखिया गीता, रणजीत, शिमला देवी आदि थे.