22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ की जांच के लिए पहुंचे डीआइजी के तेवर कड़े

समस्तीपुर : हलई ओपी के इंद्रवारा केवल स्थान के निकट शराब माफिया व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. न तो अब तक पुलिस यह पता लगा पायी है कि घटना के पीछे कौन-कौन शामिल है और न ही उसके सुराग ही मिल पा रहे हैं. […]

समस्तीपुर : हलई ओपी के इंद्रवारा केवल स्थान के निकट शराब माफिया व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. न तो अब तक पुलिस यह पता लगा पायी है कि घटना के पीछे कौन-कौन शामिल है और न ही उसके सुराग ही मिल पा रहे हैं. वैसे पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने घटना के अगले ही दिन एक अपराधी के शिनाख्त कर लेने का दावा किया था, लेकिन वह भी अब तक पुलिस की पहुंच से काफी दूर है.

इधर, पुलिस महकमे में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि केवल स्थान रेड में पुलिस से कहीं न कहीं चूक हुई है. अन्यथा क्या वजह थी कि नक्सली इलाका होने के बावजूद सरायरंजन थानाध्यक्ष महज दो बीएमपी जवान व चौकीदार को लेकर रेड करने निकल गये, जबकि उनका यह थाना क्षेत्र भी नहीं था. इतना ही नहीं, इन्होंने हलई ओपी को इस रेड की जानकारी देना तक मुनासिब नहीं समझा. अन्यथा जिस स्थल पर पुलिस व शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई है वहां से चंद दूरी पर ही हलई ओपी है.
इसके साथ ही इलाके के चारों ओर कई थाने भी अवस्थित हैं. यदि पुलिस सूझबूझ का परिचय देती तो अपराधियों को चारों ओर से घेरा जा सकता था. संभव था कि बीएमपी जवान की जान भी नहीं जाती. आसपास के जिलों में हो रही कई घटनाओं से भी पुलिस ने सीख नहीं ली. सूत्रों की मानें तो इसी तरह की घटना सामने आने के बाद सरकार ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस महकमे को पूरी
तैयारी के साथ उतरने का सुझाव दिया था. इस बीच बुधवार को पूरे प्रकरण की जांच के लिए दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार समस्तीपुर पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल की जांच के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके तेवर काफी कड़े नजर आये. सूत्र बताते हैं कि स्कार्ट कर रहे पुलिस जवानों को
उन्होंने वाहन रोक कर पुलिस लाइन जाने का निर्देश दे दिया. अकेले ही अपने वाहन से हलई के इंद्रवारा के लिए रवाना हो गये. इधर, अतिथि भवन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए उपस्थित जवान उनकी प्रतीक्षा करते रह गये.
इधर, पुलिस विभाग के पदाधिकारियों से इन सवालों को लेकर संपर्क साधने का प्रयास किया. लेकिन पदाधिकारी सवालों को लेकर कुछ भी बताने से कतराते ही नजर आये.
घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
चर्चा जोरों पर, इंद्रवारा मुठभेड़ में पुलिस से हुई चूक
गार्ड ऑफ ऑनर के लिए प्रतीक्षा करते रहे जवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें