समस्तीपुर : मुुफस्सिल थाना के रानीटोल में रविवार की सुबह बरामद शव के मामले में पुलिस के खुलासे के बाद जो बातें सामने आयी हैं वो चौकाने वाली हैं. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार लक्ष्मण ने बताया कि हत्या प्रयुक्त हथियार मृतक दिलीप की पत्नी कंचन ने ही बाइक की डिक्की में रखा था. जिसे लक्ष्मण ने तेघड़ा बाजार में धारदार बनवाया था.
Advertisement
दिलीप की पत्नी ने ही रखा था हथियार
समस्तीपुर : मुुफस्सिल थाना के रानीटोल में रविवार की सुबह बरामद शव के मामले में पुलिस के खुलासे के बाद जो बातें सामने आयी हैं वो चौकाने वाली हैं. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार लक्ष्मण ने बताया कि हत्या प्रयुक्त हथियार मृतक दिलीप की पत्नी कंचन ने ही बाइक की डिक्की में रखा था. जिसे लक्ष्मण […]
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद लक्ष्मण कंचन के पास पहुंचा था. कंचन ने ही लक्ष्मण के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस को दिये बयान पर लक्ष्मण ने कहा है कि वो सम्मोहन विद्या का जानकार है और इसी बदौलत उसने दिलीप के परिवार में पहले तो अपनी पैठ बनायी फिर कंचन के साथ उसके संबंध हो गये. उसके और कंचन के संबंधों की जानकारी कुछ समय से परिवार के लोगों को हो गयी थी जिसका परिवारवाले विरोध कर रहे थे. प्रेमी से मिलने में बाधा आते देख कंचन ने लक्ष्मण के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. इसी को अंजाम देने के लिये शनिवार को लक्ष्मण ने दिलीप से ससुराल के पास नदी किनारे जप करने की बात कही. साथ ही जप के बाद संपति में बढोत्तरी होने का भी भरोसा दिया.
लक्ष्मण के सम्मोहन पर पूर्व से विश्वास होने के कारण दिलीप समस्तीपुर आने का तैयार हो गया. शनिवार की शाम दोनों एक ही बाइक से समस्तीपुर के लिये चले.
मोबाइल में मिले कंचन को किये 13 सौ कॉल रिकार्ड : पुलिस के अनुसंधान में जो बातें छनकर सामने आयी है उसके अनुसार कंचन अपने आधी उम्र के अपने आशिक के प्यार में इस तरह पागल थी कि दोनों ने 13 सौ से अधिक कॉल किये. इसमें कई कॉल को रात के समय हुआ है जिसमें एक घंटे से भी अधिक समय तक दोनों के बीच बातचीत हुई है. उसके अनुसार लक्ष्मण दिलीप के दोनों पुत्रों को करीब डेढ वर्ष से टयूशन पढाया करता था. इसी क्रम में कंचन उसके संपर्क में आयी.लक्ष्मण ने कंचन को तराई स्थित एक पब्लिक स्कूल में एक साल पूर्व शिक्षिका के तौर पर रखवाया था. इसके बाद दोनों के बीच संबंध ने परवान छूना शुरू किया.लक्ष्मण की मानें तो पिछले नौ माह से कंचन के साथ उसका शारीरिक संबंध था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement