खुलासा. हर घर नल जल योजना में शेखोपुर का हाल
Advertisement
165 घरों के लिए एक की जगह दो योजनाएं चयनित
खुलासा. हर घर नल जल योजना में शेखोपुर का हाल निदेशक के निरीक्षण में हुआ खुलासा, अपर निदेशक ने डीएम को लिखा पत्र समस्तीपुर : जिले में सात निश्चय योजना से जुड़े कुछेक योजना का हाल काफी बुरा है. इसका खुलासा विगत दिनों जिले के विभिन्न भागों में हुए निरीक्षण के क्रम में हुआ है. […]
निदेशक के निरीक्षण में हुआ खुलासा, अपर निदेशक ने डीएम को लिखा पत्र
समस्तीपुर : जिले में सात निश्चय योजना से जुड़े कुछेक योजना का हाल काफी बुरा है. इसका खुलासा विगत दिनों जिले के विभिन्न भागों में हुए निरीक्षण के क्रम में हुआ है. उप मिशन निदेशक के निरीक्षण प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए बिहार विकास मिशन के अपर निदेशक ने डीएम को पत्र भेज नियमानुकू ल कार्रवाई का निर्देश दिया है.
यह स्थिति तब है जब डीएम खुद हर माह इससे जुड़े योजनाओं का समीक्षा कर रहे है. वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत स्थित वार्ड 8 में निदेशक के द्वारा निरीक्षण के क्रम में पता चला कि उक्त वार्ड में कुल 165 घरों में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए के लिए दो प्राक्कलन तैयार किया है. जबकि पंचायती राज विभाग द्वारा परिचालित मॉडल प्राक्कलन के अनुसार 3 एचपी के मोटर से करीब 200 घरों में जल पहुंचाया जा सकता है. वही समीक्षा के क्रम में पता चला कि नगर परिषद का तुलनात्मक विवरणी बिहार राज्य जल पर्षद में दो माह से लंबित है.
जिले में वर्ष 2016-17 व 2017-18 के लिए लक्षित 2607 में से 2381 वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन तथा 2184 वार्डों क ा खाता खोला जा चुका है. कुल 409 वार्डों के लिए प्राक्कलन की तकनीकी व 374 प्राक्कलनों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. लेकिन 374 वार्डों में ही कार्य शुरु हुआ है,जिसमें से 15 वार्डों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है. वहीं विगत 6 नवम्बर को हुई डीएम की समीक्षात्मक बैठक में पीएचइडी के द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के तहत 756 वार्डों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है. 107 वार्डों में कार्य प्रारंभ किया जायेगा. जबकि 37 वार्डों में कार्य पूरा करा पानी की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी गयी है.
सूची बीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश
समीक्षा के क्रम में डीएम प्रणव कुमार ने पीएचइडी को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में हर घर नल का जल योजना के तहत कार्य किया जाना है. उसकी सूची बीडीओ को उपलब्ध करायी जाये. वहीं अर्सेनिक क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरुप प्रगति लाने का निर्देश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. साथ ही डीपीआरओ को लगातार मोनेटरिंग करने का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ के द्वारा 851 वार्डों के विरुद्ध 374 वार्डों में कार्य प्रारंभ कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement