30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ की शिकायत पर डीएम ने दिया जांच का आदेश

निर्धारित मूल्य के फल का वितरण करने पर बनी सहमति समस्तीपुर : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की शिकायत पर सोमवार को डीएम ने प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति व वेतन मद में एसएसए की राशि वितरण में डीपीओ स्थापना के द्वारा बरती गयी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बिंदुवार जांच के आदेश दिये हैं. […]

निर्धारित मूल्य के फल का वितरण करने पर बनी सहमति

समस्तीपुर : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की शिकायत पर सोमवार को डीएम ने प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति व वेतन मद में एसएसए की राशि वितरण में डीपीओ स्थापना के द्वारा बरती गयी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बिंदुवार जांच के आदेश दिये हैं. वहीं ग्रेड पे के मामले में एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का आदेश जिला लेखा पदाधिकारी व डीइओ को दिया गया.
संघ का कहना है कि डीपीओ स्थापना के द्वारा बताया गया कि प्रोन्नति मामले में दे ग्रेड पे का निर्णय स्थापना को लेने का अधिकार नहीं है. लेकिन, प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति मामले में डीपीओ स्थापना द्वारा स्पष्ट रूप से 4800 ग्रेड पे में वेतन निर्धारण करने का आदेश डीडीओ को दिया गया. डीपीओ स्थापना द्वारा स्नातक एवं एचएम को देय प्रोन्नति नियमावली 2011 के कंडिका 3 का गलत व्याख्यान कर गुमराह किया गया. जिस कारण से विगत कई वर्षों से प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन निर्धारण लंबित है.
वहीं महालेखाकार के द्वारा एचएम को 5400 ग्रेड पे में पेंशन स्वीकृत का आदेश निर्गत किया जा रहा है, तो इस स्थिति में कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति के लाभ से वंचित रखने का एक ही उद्देश्य है अनिमितता बरतना. संघ के अध्यक्ष डा. पवन कुमार पासवान ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के 18 शिक्षकों के कार्य अवधि के वेतन भुगतान मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश डीपीओ स्थापना को दिया है. एमडीएम में शामिल अंडा के बढ़े मूल्य पर भी चर्चा की गयी. यदि सरकार द्वारा दे निर्धारित राशि में अंडा उपलब्ध नहीं होता है तो उक्त मूल्य के फल वितरण करने पर भी सहमति बनी. वार्ता के क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने मिशन परख से संबंधित मुद्दों को भी उठाया. डीएम ने समीक्षा के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल में उजियारपुर के डीडीओ अरुण कुमार, कार्यालय सचिव सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव पवन यादव, इश्तेयाक अहमद, शंकर दास, सतीश कुमार यादव, संतोष कुमार कर्ण शामिल थे.
डीपीओ स्थापना ने एक माह का भेजा वेतन
संघ के तेवर को भांपते हुए डीपीओ स्थापना ने एचएम/स्नातक कला एवं विज्ञान वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों का एक माह का वेतन भुगतान डीपीओ एसएसए के द्वारा प्राप्त 44709330 रुपए आवंटन को 19 डीडीओं के खाते में हस्तांतारित करने का निर्देश एसबीआइ के शाखा प्रबंधक को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें