17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया हंगामा, जाम की सड़क

समस्तीपुर : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं ने शनिवार को समाहरणालय गेट पर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान प्रशासन व विभाग के प्रति जमकर नारे लगाये. सरकार के रवैये के खिलाफ आक्रोशित सेविका व सहायिकाओं ने इस दौरान समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ पर जाम लगा यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित कर […]

समस्तीपुर : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं ने शनिवार को समाहरणालय गेट पर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान प्रशासन व विभाग के प्रति जमकर नारे लगाये. सरकार के रवैये के खिलाफ आक्रोशित सेविका व सहायिकाओं ने इस दौरान समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ पर जाम लगा यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित कर दिया.

एक हजार से अधिक सेविका-सहायिकाओं मांगों के समर्थन में सड़क पर बैठ कर आंदोलन शुरू कर दिया. जिससे देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सेविकाओं के रुख को भांपते हुए सुरक्षाकर्मियों ने समाहरणालय गेट को बंद कर दिया. मौके पर नगर पुलिस ने पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्त्ता करने की कोशिश की मगर आंदोलनकर्मी वार्त्ता के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद सदर एसडीओ एके मंडल भी आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे. मगर इसका कोई असर नहीं हुआ.
सेविका सहायिका डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में गतिरोध को खत्म करने की पहल करते हुए अपर समाहर्त्ता रत्नेश कुमार ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ को वार्त्ता के लिये बुलाया. जिलाध्यक्ष किरण कुमारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल से बातचीत करने के बाद प्रशासन ने उनकी मांगों को सरकार के पास भेजने के निर्णय से अवगत कराया. जिसके बाद जाम समाप्त करा कर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से पटरी पर
लौट सकी.
इससे पहले सरकारी बस पड़ाव पर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से सभा की गयी. अध्यक्षता किरण कुमारी ने की. वक्ताओं ने सरकार से सरकारी कर्मचारी घोषित करने, शत प्रतिशत सेविकाओं की एलएस में प्रोन्नति, खराब पड़े मोबाइल फोन को वापस करने , सेवानिवृति के बाद भी मरणोपरांत चार लाख की राशि भुगतान करने व 11 माह से लंबित बकाया भुगतान की मांग की. मौके पर मिथिला कुमारी, अमला कुमारी, अनिता कुमारी, रंजना कुमारी, रामसागर साह, वीणा झा,राधाकृष्ण प्रसाद, अनिता मिश्रा उपस्थित थे.
सरकारी बस पड़ाव में धरना देकर की सभा
जाम के कारण दिनभर रेंगते रहे वाहन
जाम के कारण यातायात व्यवस्था दिन भर चरमरायी रही. दो घंटे के जाम में दोनों ओर करीब तीन किलोमीटर में वाहनों की लंबी कतांरे लग गयी. स्कूली वाहन से लेकर एंबुलेंस तक जाम में फंसे थे. सेविकाओं का आक्रोश इतना अधिक था कि पैदल यात्रियों को दोनों ओर जाने से रोक दिया गया. जिससे नाराज पैदल यात्री व सेविकाओं के बीच झड़प होती रही.्र ओवरब्रिज पर दोनों ओर वाहनों के खड़े रहने के कारण लंबा जाम लगा हुआ था. देर शाम तक मथुरापुर से समस्तीपुर आने वाली सड़क पर वाहन रेंगते हुए ्रनिकल रहे थे.
अाश्वासन पर खफा सेविकाएं संघ से भिड़ीं
आंदोलन में बार-बार अश्वासन मिलने से सेविकाएं काफी खफा थी. इसके लिए संघ के नेताओं के साथ उनकी बकझक भी हुई. सेविकाओं का कहना था कि आंदोलन में अश्वासन मिलता है. इधर, विभागीय मानेदय कटौती कर देता है ऐसे में बगैर ठोस निर्णय के आंदोलन का अस्तित्व क्या.
पुरुष प्रतिनिधियों से बातचीत से किया इंकार
जिला प्रशासन ने जब संघ से बातचीत का बुलावा भेजा तो संघ की ओर से पुरुष प्रतिनिधिमंडल का जत्था इसके लिए रवाना हुआ. मगर प्रशासन ने साफ तौर पर कह दिया कि जो कार्य कर रही है उन्हें वार्त्ता के लिए भेजिए. जिस पर किरण कुमारी, मिथिला कुमारी, अमला कुमारी, अनिता कुुमारी व रंजना कुमारी को वार्त्ता के लिए भेजा गया. वार्त्ता के बाद किरण कुमारी ने बताया कि मोबाइल की समस्या के लिए अगले सप्ताह दो सदस्यों को डीएम से बातचीत करने के लिये बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें