समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित रामबाबू चौक पर गुरुवार को अपराधियों ने अलग अलग दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी. दोपहर में जहां अपराधियों ने किसान की बाइक की डिक्की से 40 हजार रुपये उड़ा दिये. वहीं, शाम होते-होते अपराधियों ने रेल मंडल में चीफ कंट्रोलर के पद पर कार्यरत अशोक कुमार मिश्रा से 90 हजार रुपये उड़ा लिये. बताया गया है कि श्री मिश्रा इलाहाबाद बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर बैग लेकर र्जैसे ही बैंक से बाहर निकले.
घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने बैग छीन कर फरार हो गये. पीड़ित रेल अधिकारी ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी है. इससे पूर्व गुरुवार की दोपहर रामबाबू चौक पर बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखे 40 हजार रुपये उच्चकों ने उड़ा लिये. सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जिसमें दो संदिग्ध चेहरे नजर आ रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी है. पीड़ित खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर गांव का रहने वाला पंकज कुमार झा है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि पंकज का भाई बाहर से पैसा भेजा था. मोहनपुर स्थित एसबीआइ से रुपये निकाल कर वह बाइक से स्टेशन रोड स्थित रामबाबू चौक पर चप्पल खरीदने के लिए वाहन खड़ा कर दुकान के अंदर गया था. रुपये बाइक की डिक्की में गमछे में लपेट कर रख दिया था. इसी दौरान उच्चके मास्टर चाबी का उपयोग कर बाइक की डिक्की खोल लिया. साथ ही उसमें रखे रुपये निकाल कर चलता बना. इधर, दुकान से वापस लौटने पर उसकी नजर खुली डिक्की पर पड़ी तो उसे रुपये गायब होने की जानकारी मिली.
तत्काल वह नगर थाने पहुंच कर इसकी जानकारी पुलिसवालों को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया. इस क्रम में दो संदिग्ध युवकों के चेहरे बाइक के आसपास दिखा है. इसके बाद गमछा लेकर भी एक युवक जाता दिखा है. इसके पीछे एक और संदिग्ध का चेहरा नजर आया है. पुलिस इसी आधार पर दोनों चेहरों की तलाश में जुटी है. नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्धों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी पहचान कर ली जायेगी.