21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंग बांध पर डेढ़ दर्जन घर जले

अगलगी. खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं विस्थापित परिवार एक दिव्यांग, गाय सहित बच्चे व एक बकरी झुलसे मोहिउद्दीननगर : गंगा के कटाव से विस्थापित हो पतसिया रिंग बांध पर शरण लिये गरीब परिवार को बुधवार की शाम अग्नि की ज्वाला ने उनके घर को राख कर दिया़ खाना बनाने के दौरान एक […]

अगलगी. खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं विस्थापित परिवार

एक दिव्यांग, गाय सहित बच्चे व एक बकरी झुलसे
मोहिउद्दीननगर : गंगा के कटाव से विस्थापित हो पतसिया रिंग बांध पर शरण लिये गरीब परिवार को बुधवार की शाम अग्नि की ज्वाला ने उनके घर को राख कर दिया़ खाना बनाने के दौरान एक घर से निकली चिनगारी ने देखते ही देखते डेढ़ दर्जन घर को लील लिया़ इस घटना में एक दिव्यांग श्यामबाबू महतो एवं बच्चे सहित एक गाय व एक बकरी के झुलसने के साथ ही अगलगी की इस घटना में घर में रखे लाखों के सामान जल कर नष्ट हो गया़
ग्रामीणों एवं दमकल की सहायता से आग पर काफी मशक्कत बाद काबू पाया गया़ घटना की सूचना एसडीओ सुवीर रंजन, सीओ सोहन राम, एचएचओ इकबाल अहमद खां को दी गयी़ जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान श्याम बाबू महतो के घर से निकली चिनगारी ने श्यामबाबू के घर को आग की तेज लपटों से भर दिया़ जब तक आस पास के लोग दौड़ पाते तब तक तेज गति से आग की लपट फैलते हुए इनमा देवी, विकास महतो, मदन महतो, शत्रुघ्न महतो, झड़ी सहनी, प्रताप महतो, रामबाबू महतो,
अनिल महतो, इंद्रदेव महतो, सुबोध महतो, सुनील महतो, गणेश महतो, केवलधारी महतो, गिरिवलधारी महतो के घरों को अपने लपेटे में ले लिया़ इससे फूसनुमा घर के साथ घर में रखे अनाज,बर्तन,कपड़े, बिछावन सहित नगद साठ हजार रुपये व जेवरात जल कर राख हो गये़ गुरुवार को व्रभारी सीआइ अरुण कुमार झा व अंचल कर्मी वेदप्रकाश ने पीडि़त परिवार की सूची तैयार कर रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपी है़ सीओ सोहन राम ने कहा कि पीडि़त परिवार को सरकारी प्रावधान के मुताबिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी़ अग्निपीडि़त परिवारों को पोलिथीन की चादर उपलब्ध करायी गयी है वहीं शुक्रवार को सहायता वाली राशि उन्हें चेक के माध्यम से दी जायेगी़
गंगा के कटाव से विस्थपित हुए, तो अगलगी से बेघर
करीब चार दशक पूर्व गंगा के कटाव पांव तले जमीन खिसकने की कहावत झेलने के बाद अगलगी की घटना ने इन परिवारों को अपने भाग्य को कोसने पर मजबूर कर दिया है़ बांध को शरणस्थली बनानेवाले विस्थापितों को अतिक्रमण के नाम पर कभी नोटिस थमा दी जाती है, तो कभी जमीन अधिग्रहण कर आशियाना बसाने का आश्वासन दिया जाता रहा है़ बुजुर्ग मदन महतो प्रताप महतो, छट्ठु पासवान, समुद्री देवी, विमला ने भरे स्वर से बताया कि गंगा के कटाव के बाद पीड़ा के कम होने की आस में सभी जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गये़ इस बीच नेताओं व समाज सेवी कहे जाने वाले लोंगो का आश्वासन भी महज छलावा ही बनते रहे है़ं
पीड़ितों की सहायता के लिए उठे हाथ
अग्निपीडि़त परिवारों की मदद के लिये कई समाज सेवी आगे आये हैं़ अपने अपने निजी कोष से लोग अलग अलग मदद करते देखे जा रहे हैं़ पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने अग्नि पीडि़तों के बीच कंबल का वितरण कर उनकी सहायता की वहीं भाजपा नेता राज कपूर सिंह ने वस्त्र देकर उनकी मदद की़ घटहा टोल निवासी जीतेंद्र सिंह जीतू ने पीडि़त परिवार को कंबल,चूड़ा गूड़ प्रदान कर मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण दिया है़ मुखिया राणा प्रभाकर सिंह ने पीडि़तों के लिये भोजन का प्रबंध किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें