कार्यक्रम. आज निकलेगी विवाहोत्सव के लिये रथयात्रा
Advertisement
राम का व्यक्तित्व लोगों के लिए अनुकरणीय
कार्यक्रम. आज निकलेगी विवाहोत्सव के लिये रथयात्रा जिला परिषद कैंपस में तीन दिवसीय श्री रामजानकी विवाहोत्सव शुरू समस्तीपुर : आज के परिवेश में भगवान राम का व्यक्तित्व,आर्दश लोगों के लिये मार्ग दिखाता है. इसके अनुकरण से समाज को एक बेहतर संस्कार दिया जा सकता है. उक्त बातें जिला परिषद् अध्यक्षा प्रेमलता ने बुधवार को जिला […]
जिला परिषद कैंपस में तीन दिवसीय श्री रामजानकी विवाहोत्सव शुरू
समस्तीपुर : आज के परिवेश में भगवान राम का व्यक्तित्व,आर्दश लोगों के लिये मार्ग दिखाता है. इसके अनुकरण से समाज को एक बेहतर संस्कार दिया जा सकता है. उक्त बातें जिला परिषद् अध्यक्षा प्रेमलता ने बुधवार को जिला परिषद् कंैपस में श्री रामजानकी विवाहोत्सव की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संबोधित करते हुये कही. संबोधित करते हुये अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में जब आधुनिकता तेजी से पैर पसार रही है. ऐसे में धर्म व आध्यात्म ही लोगों के आचरण को मजबूत बनाता है.मौके पर पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान, मुकेश कुमार चौधरी, रिंकी कुमारी, सुरेश झा, रामकुमार झा, जितेंद्र प्रसाद सिंह, गुरुदयाल, अरुण कुमार चौधरी, सदानंद सिंह आजाद, महेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.
अष्टयाम से गंूजायमान हुआ परिषद परिसर
विवाहोत्सव के पहले दिन अष्टयाम के धुन पर पूरा परिषद परिसर गूंजायमान होगा. सीता राम, राधे श्याम के करतल ध्वनि व वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच भक्तों ने वेदी का परिक्रमा किया. विशेषकर महिला भक्तों व बच्चों का जमावड़ा परिसर में उमड़ रहा था. शाम होते ही धूप दीप से वेदी की सुंदरता देखते ही बन रही थी.
आज निकलेगी बारात : विवाह पंचमी के अवसर पर गुरु वार को भगवान राम की बारात थानेश्वर स्थान मंदिर से निकाली जायेगी. यह बारात जिला परिषद होते हुये लक्खना चौक,केई इंटर स्कूल होते हुये जिला परिषद क्षेत्र वापस पहंुचेगी. इसके अलावा दिलीप पांडेय की टीम की ओर से कीर्त्तन का भी आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement