समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिला के हथौडी थाना अंतर्गत पुनमाधामपुर गांव के समीप बीती रात पुलिस ने एक ट्रक पर लदे चार हजार से अधिक लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हथौडी थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुनमाधामपुर के समीप से एक ट्रक से चार हजार से अधिक लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए इस सिलसिले में चालक सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना अध्यक्ष ने आशंका जतायी है कि संभवत: शराब की इस खेप को दरभंगा जिला ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लाेगों से पूछताछ करने के साथ ही इस मामले में जांच में जुटी है.