22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की भी गलती

ब्लॉक में ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ पैसेंजर ट्रेन के आगे निकलने का मामला समस्तीपुर : ब्लॉक में ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ पैसेंजर ट्रेन के आगे निकलने के मामले में जांच पूरी हो गयी है. इसमें ऑपरेटिंग विभाग के पैनल स्टेशन मास्टर व इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन […]

ब्लॉक में ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ पैसेंजर ट्रेन के आगे निकलने का मामला

समस्तीपुर : ब्लॉक में ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ पैसेंजर ट्रेन के आगे निकलने के मामले में जांच पूरी हो गयी है. इसमें ऑपरेटिंग विभाग के पैनल स्टेशन मास्टर व इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ट्रैक दोषी पाये गये हैं. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा मुख्यालय से की गयी है. इन दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है. इस मामले में पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की भी थोड़ी बहुत लापरवाही सामने है. इसके लिए उसे विभागीय चेतावनी दिये जाने की संभावना है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम रवींद्र कुमार जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी गयी है. साथ ही कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है. मुख्यालय से मंत्रालय को भी जांच रिपोर्ट भेजा जायेगा.
बता दें कि रविवार को हुई इस घटना की जांच का जिम्मा सीनियर डीएसओ समेत तीन अधिकारियों को दिया गया था. घटना को लेकर ऑपरेटिंग व इंजीनियरिंग विभाग एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे. गहन जांच के उपरांत बुधवार को सीनियर डीएसओ ने डीआरएम को जांच रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है.
बता दें कि रविवार की दोपहर समस्तीपुर जंक्शन के पूर्वी छोड़ पर बहुप्रतीक्षित मालगोदाम चौक को माधुरी चौक से जोड़नेवाली निर्माणाधीन एफओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया था. इसी दौरान कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर लगे रेड बैनर फ्लैग को तोड़ते हुए आगे निकल गयी. वहां कार्यरत कर्मियों ने रेड हैंड फ्लैग दिखाकर ट्रेन रोकवायी. अगर, ट्रेन उस वक्त नहीं रुकती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद इंजीनियरिंग व ऑपरेटिंग विभाग के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया था. तीन घंटे के ब्लॉक के समय में 36 मिनट का अंतर दोनों विभाग के बयान में था. वहीं मामले को डीआरएम ने गंभरीता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच बैठा दी. उधर, मामला मंत्रालय तक पहुंच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें