सफलता. छेड़खानी मामले में दो की गिरफ्तारी से खुला राज
Advertisement
दोहरे लाभ के लिए कार चोरी का रचा षड्यंत्र
सफलता. छेड़खानी मामले में दो की गिरफ्तारी से खुला राज रोसड़ा : खुद के बिछाये जाल में दो युवक के बुरी तरह फंस जाने का मामला सामने आया है. विगत एक माह पूर्व कार चोरी का मनगढ़ंत मामला रचकर बीमा का लाभ लेने व दोहरे लाभ के लिए पुन: कार को बेच देने की साजिश […]
रोसड़ा : खुद के बिछाये जाल में दो युवक के बुरी तरह फंस जाने का मामला सामने आया है. विगत एक माह पूर्व कार चोरी का मनगढ़ंत मामला रचकर बीमा का लाभ लेने व दोहरे लाभ के लिए पुन: कार को बेच देने की साजिश रचने का मामला तब सामने आया जब लड़की छेड़छाड़ मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान थाना के फत्तेपुर गांव निवासी तुलाय मंडल के पुत्र रामप्रवेश कुमार व पिट्ठाडोभी गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा के पुत्र मयंक कुमार की गयी है.
गिरफ्तार रामप्रवेश की निशानदेही पर बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित एक भूसा घर में छुपाकर रखी गयी कार को पुलिस ने बरामद किया. कार के आगे लगे नेम प्लेट में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन प्रखंड प्रभारी वारिसनगर लिखा है. वहीं नेम प्लेट के पीछे जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ का जिला सचिव लिखा है. राम प्रवेश दिल्ली क्राइम नामक पत्र का रिपोर्टर भी बता रहा है. कार बगैर नंबर प्लेट का है. जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने रोसड़ा थाना परिसर ने आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि विगत आठ अक्तूबर 17 को रामप्रवेश थाने में अपनी आल्टो कार चोरी हो जाने से संबंधित आवेदन बगैर थानाध्यक्ष से मिले कार्यालय में देकर चले गये. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन पर शंका हुई. इस पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी. इस बीच रामप्रवेश ने सभी वरीय पदाधिकारी को कार चोरी हो जाने से संबंधित आवेदन डाक के माध्यम से भेज दिये. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आवेदक ने पुन: 13 नवंबर को कार चोरी हो जाने से संबंधित आवेदन दिया. इस पर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी. इसी क्रम में पिट्ठाडोभी गांव के दो नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ मामले की शिकायत थाने को मिली, जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों आरोपित युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में कार चोरी के साजिश का राज खुल गया. गिरफ्तार रामप्रवेश ने पुलिस को बताया कि वह फाइनेंसर से कार खरीदा था. इसका किस्त भुगतान करना था. डीएसपी ने बताया कि आरोपित कार चोरी का मामला दर्ज कर बीमा कंपनी से लाभ लेकर फिर कार को बेच देने की दोहरी लाभ के लिए साजिश रची थी. इसका खुलासा हो गया है. मौके पर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार व एसआइ महादेव का कामत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement