रोसड़ा : एक गांव की दो नाबालिग लड़कियों के परिजन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गिरफ्तार युवक रामप्रवेश कुमार उर्फ छोटू व मयंक कुमार को आरोपित किया गया. प्राथमिकी में विगत 14 नवंबर की घटना बताते हुए कहा है कि छात्रा के स्कूल जाने के क्रम में दोनों युवक उसे हाथ पकड़ कर मोबाइल व कागज पर लिखा पत्र देने लगा.
शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गये. दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार रामप्रवेश ऑर्गेनिक खाद का प्लांट महेशपुर में लगाये हुए है. विगत दो साल से लड़की का पीछा करता था. मानवाधिकार एसोसिएशन के लेटर पैड पर लव लेटर लिखकर लड़की को भेजता था. इस लेटर को दूसरा आरोपित युवक मयंक मैसेंजर के रूप में लड़की को पहुंचाता था. इस बात की सूचना परिजनों ने विद्यालय के प्रिंसिपल को भी दी. लेकिन, ये लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आते थे.