27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर पर टहनी गिरी, मौत हादसा. गोही गाछी में पेड़ काट रहा था मजदूर

वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे गोही गाछी में मंगलवार को पेड़ की टहनी गिरने से मजदूर की मौत हो गयी. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया गया है कि रामपुर विशुन गांव के विंदेश्वर राम (60) पेड़ काटने का काम करता था. गोही गाछी में भी वह मजदूरी पर पेड़ […]

वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे गोही गाछी में मंगलवार को पेड़ की टहनी गिरने से मजदूर की मौत हो गयी. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया गया है कि रामपुर विशुन गांव के विंदेश्वर राम (60) पेड़ काटने का काम करता था. गोही गाछी में भी वह मजदूरी पर पेड़ काटने गया था. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि पेड़ कटने के दौरान नीचे खड़ा था.

इसी बीच पेड़ का मोटा डाल कटकर उसके सिर पर गिर गया. गंभीर अवस्था में अन्य मजदूरों ने उसे उठाकर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरी ओर मृतक के पुत्र लक्ष्मी राम ने इस मामले में एक यूडी केस थाने में दर्ज कराया है. स्थानीय मुखिया अरुण कुमार भगत ने कबीर अंत्येष्ठि योजना से मृतक के आश्रितों को तीन हजार रुपये नकद प्रदान किये. बीडीओ महेशचंद्र ने बताया कि आपदा मद से बीस हजार रुपये का चेक आश्रितों को प्रदान किया जायेगा.
टेंपो की ठोकर से बाइक सवार जख्मी : दूसरी ओर खानपुर के श्रीपुरगाहर गांव निवासी स्व. उमेश महतो का पुत्र नूनू महतो मनियारपुर गांव से बाइक चलाकर अपने घर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो से सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार घायल हो गया. टेंपो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया. गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें