12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये कनेक्शनधारियों को नहीं मिल रहा बिजली मीटर

समस्तीपुर : रुपये जमा करने के बाद भी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर नहीं लग पा रहे हैं. करीब एक माह से उपभोक्ताओं को मीटर का इंतजार करना पड़ रहा है़ नये कनेक्शन के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों ने रुपये जमा कर आवेदन किया है. मीटर नहीं लगने से उपभोक्ताओं को परेशानी […]

समस्तीपुर : रुपये जमा करने के बाद भी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर नहीं लग पा रहे हैं. करीब एक माह से उपभोक्ताओं को मीटर का इंतजार करना पड़ रहा है़ नये कनेक्शन के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों ने रुपये जमा कर आवेदन किया है. मीटर नहीं लगने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मीटर के लिए इन दिनों लोगों को चीनी मिल रोड स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

कार्यालय में पहुंचने पर उन्हें अधिकारियों द्वारा यह कहा जाता है कि मीटर आ रहे हैं जल्द ही लगा दिये जायेंगे, लेकिन हालत यह है कि लोगों के यहां मीटर नहीं लग रहे हैं. प्रतिदिन लोगों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है़ शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी शोभा देवी का कहना है कि विगत सात सितंबर को नया कनेक्शन के लिए रुपये जमा कर रसीद प्राप्त किया था, लेकिन आज तक मीटर नहीं लगा़ गुड़िया देवी का बताना है कि तीन नवंबर को नये कनेक्शन के लिए रसीद बिजली कंपनी के द्वारा रसीद कटा गया, लेकिन मीटर नहीं होने के कारण बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया अधूरी पड़ी है़
बिजली कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि खराब मीटर को बदलने का काम जारी है़ मीटर की कोई कमी नहीं है़ मीटर टेस्ट करने के बाद लगाया जाता है. इसमें कुछ समय लग जाता है़ नया कनेक्शन के लिए क्रमवार सभी को मीटर लगाने का काम जारी है़
दुकान पर मिलता है कनेक्शन फॉर्म
मजेदार बात यह है कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन बिजली कंपनी के कार्यालय में नहीं मिलता है़ इसके लिए लोगों को कार्यालय से बाहर दुकान पर जाना पड़ता है़ कनेक्शन के लिए जो आवेदन फार्म यहां मिलता है, वह चार-पांच रुपये में. मजबूरी में लोगों को यह राशि देनी पड़ती है़ इस बाबत जब एक विभागीय अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन फार्म विभाग से उपलब्ध नहीं हो पाता है, लिहाजा हम चाहकर भी कनेक्शन का आवेदन फार्म लोगों को नहीं दे पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें