13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमलोगों के अधिकारों की कानून करता है रक्षा

समस्तीपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में कनेवट्रीक टू सर्वे कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से की गयी. जिला सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव ,डीएम प्रणव कुमार व पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने इसके लिए प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रीवास्तव ने कहा कि […]

समस्तीपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में कनेवट्रीक टू सर्वे कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से की गयी. जिला सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव ,डीएम प्रणव कुमार व पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने इसके लिए प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

श्रीवास्तव ने कहा कि कानून आम लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए बनी है. हमारा कर्तव्य है कि हम कानून की बारिकियों को जाने, जिससे इसके दुरुपयोग की संभावनाएं कम हो. डीएम व एसपी ने कहा कि आज बदलते परिवेश के कारण लोगों को अपने अधिकार व कानून की बुनयादी जानकारी होनी जरूरी है. इससे हमें कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए यह प्रभातफेरी वापस न्यायालय परिसर पहुंची. नौ नवंबर से 18 नवंबर तक यह प्रभात फेरी विभिन्न जगहों पर आयोजित की जायेगी.

मौके पर प्रधान न्यायाधीश सुभाष प्रसाद कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश इरशाद अली, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, दारोगा प्रसाद, रामा शंकर सिंह, सीजीएम राजकुमार प्रसाद, सब जज दीपक कुमार, प्रभारी न्यायाधीश विवेक भारद्वाज, प्रथम श्रेणी न्ययायिक दंडाधिकारी बीएन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.

प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
नौ से 18 नवंबर तक निकलेगी प्रभातफेरी
69 वादों का निबटारा
लोक अदालत परिसर में बीएसएनएल की ओर से लगाये गये बकाया वसूली के कैंप में 69 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें एक लाख 5 हजार 961 रुंपये की वसूली की गयी. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रभात कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें