ताजपुर : नवंबर, वैनी थाना क्षेत्र के दिगमरा के आसपास सुनसान जगह पर दो कार पर सवार अपराधियों ने एक ट्रक को लूटने का प्रयास किया. अपराधियों ने ट्रक पर पिस्तौल से फायरिंग भी की. स्थिति को भाप चालक ट्रक को भगाते हुए ताजपुर थाना मोड़ पर ले आया. थाना मोड़ पर थाना का बोर्ड देख ट्रक को थाना पर लगा कर पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. ताजपुर पुलिस ने घटना स्थल वैनी का बताते हुए वैनी थाना जाने के लिए कहा.
चालक विवेक प्रताप ने बताया कि ट्रक पर गुड़गांव से बाजार इंडिया मॉल का सामान लेकर ढोली के रास्ते पूसा से ताजपुर होते हुए समस्तीपुर जाना था. इसी बीच ताजपुर से चार पांच किलोमीटर पहले दो कार से पीछा कर रहा अपराधी ओवर टेक कर गाड़ी रोकवाना चाह रहे थे, लेकिन स्थिति को भांप ट्रक को नहीं रोके तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधी जिस इंडिका कार में थे उसपर हन्नु बिहारी लिखा था व दूसरी कार मारूति कंपनी का बोलेनो थी. अपराधी ट्रक का ताजपुर तक पीछा करते आ रहे थे.जब ट्रक को थाना की ओर मोर लिये, तो अपराधी की कार हॉस्पिटल चौक की ओर चली गयी. समान लाडे ट्रक का नंबर एच आर 55एए0735 था.