आक्रोश. मगरदही में अतिक्रमण हटाने गये दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों पर लोगों ने बोला हमला
Advertisement
नप के दो जेइ जख्मी, जेसीबी के शीशे तोड़े
आक्रोश. मगरदही में अतिक्रमण हटाने गये दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों पर लोगों ने बोला हमला समस्तीपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गये दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों पर शहर के मगरदही घाट के निकट सड़क पर बने एक अवैध होटल को हटाने के क्रम में असामाजिक तत्वों ने होटल के […]
समस्तीपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गये दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों पर शहर के मगरदही घाट के निकट सड़क पर बने एक अवैध होटल को हटाने के क्रम में असामाजिक तत्वों ने होटल के मालिक के साथ हमला बोल दिया. इसमें पत्थरबाजी कर नगर परिषद के जेसीबी के शीशे को चूर-चूर कर दिया व नप के दो जेइ व सीओ जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से मुक्त कर दिया गया. हालांकि, इस घटना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी. इस संबंध में सीओ समीर कुमार शरण ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देश पर शहर के चीनी मिल चौक से लेकर मगरदही घाट व रोसड़ा बाइपास सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद की गयी.
इस क्रम में मगरदही घाट से रोसड़ा बाइपास सड़क पर भी अभियान चलाया गया. सड़क पर बने एक अवैध होटल को हटाने के लिए ज्यों ही जेसीबी को लगाया गया कि असामाजिक तत्वों ने होटल के मालिक के साथ हमला बोल दिया. साथ ही रॉड से हमला कर दिया. उनके अलावा नप के दो जेइ जख्मी क्रमश: अंजनी कुमारी जयपुरियार व अरविंद कुमार जख्मी हो गये. स्थिति को देखते हुए सीओ सह दंडाधिकारी ने इसकी सूचना अविलंब वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही सहायक समाहर्ता अंशुल कुमार, एसडीओ एके मंडल, डीएसपी मो तनवीर, बीडीओ डाॅ भूवनेश्वर मिश्र, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह,
मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति घटना स्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने पैदल मार्च किया. अवैध होटल समेत अन्य अस्थायी दुकानों को हटाते हुए टेंपो चालकों को भी सड़क के बीचोंबीच व यत्र-तत्र वाहन लगाने की मनाही की.
अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व नगर परिषद के द्वारा माइकिंग भी करायी गयी थी. बावजूद कुछेक दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय चला रहे थे. इधर, बिहार लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के जिला शाखा की विशेष बैठक सचिव गणेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. फेडरेशन के पदधारकों ने नप के जेइ पर हमला करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की करने से संबंधित ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की. सचिव ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गयी, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement