22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य रोकड़ बही बैंक विवरणी में मिला अंतर

समस्तीपुर : तत्कालीन डीपीओ योजना एवं लेखा आरके मिश्र के स्थानांतरण के बाद प्रभार ग्रहण करने वाले वर्तमान डीपीओ संजय कुमार चौधरी ने उक्त संभाग से जुड़े मुख्य रोकड़ बही व बैंक विवरणी की जांच पड़ताल की, तो राशि में अंतर पाया़ इसे गंभीरता से लेते हुए वर्तमान डीपीओ ने पत्राचार कर बिंदुवार वित्तीय स्थिति […]

समस्तीपुर : तत्कालीन डीपीओ योजना एवं लेखा आरके मिश्र के स्थानांतरण के बाद प्रभार ग्रहण करने वाले वर्तमान डीपीओ संजय कुमार चौधरी ने उक्त संभाग से जुड़े मुख्य रोकड़ बही व बैंक विवरणी की जांच पड़ताल की, तो राशि में अंतर पाया़ इसे गंभीरता से लेते हुए वर्तमान डीपीओ ने पत्राचार कर बिंदुवार वित्तीय स्थिति स्पष्ट करने को कहा है,

ताकि लेखा-जोखा को अपडेट करते हुए विभाग को यूसी भेजी जा सके़ इधर, उक्त संभाग के कुछेक कर्मियों ने दबी जुबान में अनियमितता की ओर इशारा करने से भी नहीं चूक रहे हैं.

योजनावार पाया गया अवशेष राशि में अंतर : पदभार ग्रहण करने के बाद डीपीओ ने जब मुख्य रोकड़ बही का अवलोकन किया, तो पृष्ठ संख्या 23 के व्यय पक्ष में
बैंकवार व योजनावार अवशेष राशि में अंतर पायी गयी.
डीपीओ ने अपने पत्राचार में बताया है कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पदभार ग्रहण करने के वक्त 358300 खाते में दर्शायी गयी थी, जबकि अवशेष राशि 698000़80 थी़ वहीं मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 2837500़96 के खिलाफ खाते में 14732376़64 रुपये रक्षित पाये गये. कुछ इसी तरह अन्य योजनाओं की अवशेष राशि में भी अंतर पायी गयी है. वहीं एक लाख 86 हजार चार सौ बीस रुपये मुख्य रोकड़ बही में दर्शाया गया है, लेकिन यह राशि किस बैंक एवं किस खाता संख्या में रक्षित है़ वहीं
छात्रवृत्ति योजना के तहत 31492 रुपये खाते में ज्यादा मिले हैं.
इसकी जानकारी कहीं अंकित नहीं है. इस कारण से भी संभाग में ऊपापोह की स्थिति बनी हुई है़ इस संबंध में पूछने पर डीइओ सत्येंद्र झा ने कहा कि मुख्य रोकड़ बही की जांच पड़ताल करवायी जा रही है. तत्कालीन डीपीओ सह वर्तमान डीइओ मधुबनी से भी पूछा गया है.
डीपीओ योजना एवं लेखा ने तत्कालीन डीपीओ को भेजा पत्र
योजना का नाम अंतर राशि
मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना 288499़ 20
मुख्यमंत्री साइकिल योजना 8142624़ 32
सेनेट्री नैपकिन योजना 1237200़ 00
परिभ्रमण योजना 140000़ 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें