कारबाइन, पिस्टल समेत भारी संख्या में हथियार बरामद
Advertisement
एके 47 के साथ चार गिरफ्तार डबलू झा गिरोह के हैं सदस्य
कारबाइन, पिस्टल समेत भारी संख्या में हथियार बरामद समस्तीपुर : एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात मोरवा व हरपुर एलौथ में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी डबलू झा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक एके 47, एक कारबाइन, एक देसी पिस्टल व 7.62 के […]
समस्तीपुर : एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात मोरवा व हरपुर एलौथ में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी डबलू झा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक एके 47, एक कारबाइन, एक देसी पिस्टल व 7.62 के दस कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ के लिए दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बृजनाथ सिंह हत्याकांड समेत कई कांड में संलिप्तता स्वीकार की है. चारों से समस्तीपुर के ही ताजपुर थाने में पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में एक दर्जन से अधिक ठिकानों की जानकारी दी है. देर रात तक समस्तीपुर, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी थी. हालांकि एसपी दीपक रंजन ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है. पूछताछ के बाद टीम ने हरपुर एलौथ समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर दूसरे अन्य अपराधियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया.समस्तीपुर में पहली बार एके 47 पकड़े जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. कहा जा रहा है कि डबलू झा व पप्पू चौधरी गिरोह के पास और भी अत्याधुनिक हथियार है. पप्पू पर भी कई केस दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement