बिदुपुर : थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से एक युवती और एक लड़की अचानक गायब हो गयी. इस संदर्भ में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. दर्ज प्राथमिकी में एक ओर पानापुर धर्मपुर के स्व लक्ष्मी पासवान की विधवा जानकी देवी ने गत 21 अक्तूबर को उनकी पुत्री सोमा कुमारी के सामान खरीदने दुकान जाने के क्रम में अचानक गायब हो जाने के बात कही है.
परिजनों ने काफी खोजबीन की, परंतु आज तक वापस नहीं आयी. इस संबंध में अपहृत की मां जानकी देवी द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरी ओर खजबत्ती निवासी कन्हाई कुमार दास ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी रिंकू देवी गत 15 अक्तूबर को बिदुपुर बाजार सामान खरीदने गयी, पर वापस नहीं आयी. मामले को लेकर अपहृत के पति कन्हाई कुमार दास ने गांव के ही सौगंध पासवान के विरुद्ध पत्नी को बहला-फुसला कर कर गलत कार्य कराने की नीयत से अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाया है.