22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती पर जताया रोष . नप प्रशासन ने सफाइकर्मियों को दी चेतावनी

समस्तीपुर : शहर की सफाई व्यवस्था में नगर परिषद प्रशासन किसी प्रकार की कोताही अब नहीं बर्दाश्त नहीं करेगा. जो दैनिक सफाई कर्मी चुस्त दुरुस्त नहीं रहेंगे उनकी छुट्टी भी कर दी जायेगी़ इनकी ड्यूटी को तय करते हुए नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट नसीहत दी है कि रहना है तो आठ घंटे काम करना […]

समस्तीपुर : शहर की सफाई व्यवस्था में नगर परिषद प्रशासन किसी प्रकार की कोताही अब नहीं बर्दाश्त नहीं करेगा. जो दैनिक सफाई कर्मी चुस्त दुरुस्त नहीं रहेंगे उनकी छुट्टी भी कर दी जायेगी़ इनकी ड्यूटी को तय करते हुए नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट नसीहत दी है कि रहना है तो आठ घंटे काम करना होगा़ बुधवार को हटाये जाने की सूचना पर पहुंचे दैनिक सफाई कर्मियों ने विरोध जताते हुए अपनी बात नप प्रशासन के समक्ष रखी़

नप प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कई प्रश्न भी दैनिक सफाईकर्मियों के समक्ष खड़े किये़ नप के अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गयी थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि नप के स्थायी व दैनिक सफाई कर्मियों के कामों की समीक्षा की जाये़ समीक्षा के क्रम में दैनिक सफाई कर्मियों के द्वारा बरती गयी कोताही को गंभीरता से हटाने का निर्णय लिया गया था़ लेकिन, इन्हें एक और मौका दिया गया है़

बताते चलें कि नगर परिषद के सफाई विभाग में फेरबदल करते हुए दैनिक मजदूरों को हटा दिया था़ इसके पीछे शहर में लचर सफाई व्यवस्था को इंगित किया गया़ नप प्रशासन ने पहले सफाई संभाग के प्रभारी मनोज कुमार को हटाते हुए प्रेम शंकर को कमान सौंपी थी़

दो पालियों में करना होगा काम : नप प्रशासन ने स्थायी व दैनिक सफाई कर्मियों को दो पालियों में आठ घंटे ड्यूटी करने को कहा है़ सभी वार्डों में क्षेत्रफल व जनसंख्या के आधार पर दो-दो स्थायी व दैनिक सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है़ जो वार्ड क्षेत्रफल के अनुसार बड़ा होगा वहां सफाई कर्मियों की संख्या में वृद्धि की जायेगी़ नप ने दैनिक सफाई कर्मियों को यह भी स्पष्ट संदेश दिया है कि आवश्कतानुसार कर्मियों को रखा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें