मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बहादुरचक नंदनी गांव में मंगलवार की दोपहर वाया नदी से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया. मृतक की पहचान गांव के रामबली महतो के रूप में की गयी है. मृतक का हाथ पैर बंधा हुआ था. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं मृतक की पत्नी व बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की रात से रामबली अपने घर से गायब था.
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. मंगलवार की सुबह मामले की छानबीन को पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच किसी ने पुलिस को नदी में लाश होने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब नदी से शव को बाहर निकाला तो मृतक का हाथ पैर एक खुंटे के सहारे बंधा हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. छानबीन के क्रम में संदेह होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी किरण देवी, पुत्र रंजीत महतो व दशरथ महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान ने हत्या किये जाने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.