22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफओबी पर नहीं जमा होने दें भीड़

निरीक्षण. आरपीएफ डीआइजी ने जवानों को दिये निर्देश समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल आरपीएफ के डीआइजी चैतन्य मरांडी शनिवार को भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था सुदृढ़ करने के क्रम में समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व संपन्न होने के साथ ही लोगों के परदेस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसे लेकर […]

निरीक्षण. आरपीएफ डीआइजी ने जवानों को दिये निर्देश

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल आरपीएफ के डीआइजी चैतन्य मरांडी शनिवार को भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था सुदृढ़ करने के क्रम में समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व संपन्न होने के साथ ही लोगों के परदेस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसे लेकर स्टेशनों पर व ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ बढ़ गयी है.
जवानों को उन्होंने भीड़ के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. मुंबई हादसे का उदाहरण देते हुए कहा कि जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर किसी भी हाल में भीड़ जमा नहीं होना चाहिए. दोनों ही एफओबी पर पर्याप्त मात्रा में जवानों की तैनाती की गयी है. डीआइजी ने अपने निरीक्षण के क्रम में जवानों के सजग नहीं दिखने पर नाराजगी भी जतायी. वहीं जवानों को कहा कि अलर्ट होकर ड्यूटी करें. किसी
भी प्रकार की कोताही बरतने पर कार्रवाई तय है.
जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने आये आरपीएसएफ के जवानों से भी वे अवगत हुए. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पहुंची वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन की भीड़ की स्थिति से भी वे अवगत हुए. उसके स्कॉर्ट को सतर्क रहने को कहा. उधर, जंक्शन के मुख्य द्वार पर लगी अवैध सब्जी की दुकानों को भी हटवा दिया गया. बाद में डीआइजी दरभंगा स्टेशन के लिये रवाना हो गये. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सुशील कुमार समेत अन्य जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें