22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ आज से छठ शुरू

महापर्व. छठ घाटों की साफ-सफाई व सजाने का काम जोरों पर, प्रशासन व लोग जुटे समस्तीपुर : सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार (24 अक्तूबर) से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है़ वस्तुत: नहाय-खाय इस महापर्व का संकल्प दिवस होता है़ छठ व्रती और श्रद्धालु अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी […]

महापर्व. छठ घाटों की साफ-सफाई व सजाने का काम जोरों पर, प्रशासन व लोग जुटे

समस्तीपुर : सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार (24 अक्तूबर) से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है़ वस्तुत: नहाय-खाय इस महापर्व का संकल्प दिवस होता है़ छठ व्रती और श्रद्धालु अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. प्रात:काल से ही व्रती और घर के अन्य सदस्य घाटों पर स्नान करेंगे़ पीतल के कलशों में जलभर कर घर लायेंगे़ घर के पूजा स्थल, वस्त्र व पूजन सामग्रियों को गंगाजल से धोकर पवित्र किया जायेगा़
पवित्रता के साथ-साथ नहाना-धोना और प्रसाद ग्रहण की परंपरा के कारण इस अनुष्ठान के पहले दिन को नहाय-खाय की संज्ञा से अभिहित किया गया है़ बुधवार को खरना होगा़ खरना के दिन छठ व्रती दिन भर उपवास रखकर खीर-रोटी ग्रहण करेंगी़ इसके बाद 36 घंटे का निराहार निर्जल व्रत अनुष्ठान प्रारंभ हो जायेगा़ गुरुवार (26 अक्तूबर) की संध्या में जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा़ शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व सूर्यषष्ठी यानी छठ पर्व का समापन हो जायेगा़
किस समय अर्घ्य देना होगा बेहतर : सूर्योपासना के महापर्व छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है़ आचार्य जय शंकर झा ने बताया कि पंचांग के अनुसार 26 तारीख को सूर्य के अस्त होने का समय 5़ 36 बजे बताया गया है़ अत: व्रती अर्घ्य देने का कार्य शाम पांच बजे से सूर्य अस्त होने के समयावधि तक कर सकते हैं. वहीं, शुक्रवार को सूर्योदय होने का समय सुबह 6़ 34 बजे बताया गया है़ लेकिन, अर्घ्य देने का कार्य सुबह छह बजे से ही प्रारंभ कर सकते हैं.
कहीं छत, कहीं दरवाजे पर भी सजते हैं छठ घाट : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है़ महापर्व छठ को लेकर लोगों की असीम आस्था जुड़े होने के कारण हर तरफ लोग महापर्व की तैयारी में जुटे हैं. सूर्य उपासना के कठिन पर्व में सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की जाती है़
बदलते परिवेश में तालाब व पोखर की कमी के कारण कृत्रिम घाट का भी निर्माण किया जाता है़ आस्था को लेकर कही दरवाजे तो कहीं छत पर भी लोग कृत्रिम घाट बनाकर पूजा-अर्चना करते हैं. विभिन्न मोहल्ले में सामूहिक सहयोग से भी कृत्रिम घाट तैयार किया जाता है़ बदलते परिवेश और घाटों पर बढ़ती भीड़ के कारण हाल के दिनों में दरवाजे और छत पर घाट तैयार करने का दौर भी बढ़ा है.
कल खरना करेंगे छठव्रती
मंडल कारा में भी गूंज रहे छठ के गीत
महापर्व छठ को लेकर मंडल कारा के विचाराधीन बंदियों के बीच भी उत्साह का माहौल है़ करा के 33 बंदी इस बार छठ व्रत करेंगे़ इसमें महिला एवं पुरुष बंदी शामिल हैं. मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होने वाले छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर कारा प्रशासन द्वारा भी तैयारी की जा रही है.
कारा के भीतरी परिसर स्थित तालाब की साफ-सफाई कर आकर्षक साज सजावट की जा रही है़ कद्दु भात, खरना के लिए पूजन सामग्री एवं पकवान बनाने की सामग्री की व्यवस्था भी करा प्रशासन कर रही है. मंडल काराधीक्षक नंद किशोर रजक ने बताया कि छठ व्रतियों के लिए नये वस्त्र भी उपलब्ध कराये गये हैं. कारा के भीतर महापर्व की तैयारी छठ के लोक गीतों की गूंज के बीच की जा रही है. कारा के अन्य बंदी भी व्रतियों का सहयोग कर रहे हैं.
34 साल बाद बन रहा है महासंयोग
छठ महापर्व मंगलवार, 24 अक्तूबर को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है़ पहले दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी है़ गणेश जी हर काम मंगलमय करते हैं. आचार्य जयशंकर झा ने बताया कि पहले दिन सूर्य का रवियोग भी है़ ऐसा महासंयोग 34 साल बाद बन रहा है़ रवियोग में छठ विधि विधान से शुरू करने से सूर्य हर कठिन मनोकामना भी पूरी करते हैं. चाहे कुंडली में कितनी भी बुरी दशा चल रही हो, चाहे शनि-राहु कितना भी भारी क्यों ना हों, सूर्य के पूजन से सभी परेशानियों का नाश हो जायेगा़ ऐसे महासंयोग में यदि सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हवन किया जाये, तो आयु वृद्धि होती है़
निर्बाध बिजली के लिए निरीक्षण
छठ में बूढ़ी गंडक घाटों के किनारे सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली कंपनी के अभियंताओं ने घाटों का निरीक्षण एसडीओ शहरी ने किया और उन क्षेत्रों में सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर किये गये सुधारों का मुआयना किया़ निरीक्षण के दौरान वहां लगे हाइ व लो टेंशन तारों, उनमें लगे सेपरेटरों, इंसूलेटरों के अलावा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों का भी मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें