निरीक्षण के नाम पर विभाग की खानापू्र्ति
Advertisement
जंक्शन पर खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ
निरीक्षण के नाम पर विभाग की खानापू्र्ति समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर धड़ल्ले से खुले में खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है. लेकिन इनपर कमर्शियल विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. विभाग की ओर से निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. अगर निरीक्षण के लिये अधिकारी आते भी हैं तो […]
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर धड़ल्ले से खुले में खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है. लेकिन इनपर कमर्शियल विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. विभाग की ओर से निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.
अगर निरीक्षण के लिये अधिकारी आते भी हैं तो इसकी सूचना पहले ही स्टॉल संचालकों को मिल जाती है. जिससे वे सतर्क हो जाते हैं. जिसका परिणाम यह है की यात्रियों को दूषित खाद्य पदार्थ वेंडर परोसते हैं. जिसे खाकर यात्री कभी भी बीमार पड़ सकते हैं. यूं कहा जा सकता है कि जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है. रेलवे ट्रैक पर गंदगी से उठकर मक्खियां खुले में खाद्य पदार्थों पर बैठ जाती है. वेंडर उसे हाथ से उड़ा रहे होते हैं.
इतना ही नहीं वेंडरों को अपने स्टॉल के अंदर ही रखकर सामानों को बेचना है. लेकिन वे स्टॉल के बाहर भी सामान को सजाकर बेचते हुये मिलते हैं. उधर, रेलवे के कमर्शियल विभाग की ओर से समय-समय पर निरीक्षण तो किया जाता है लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिलता है. निरीक्षण के दौरान अधिकारी खाद्य पदार्थों को ढंक कर बेचने का निर्देश देते हैं. लेकिन इस आदेश का पालन उसी समय तक होता है जबतक अधिकारी स्टेशन पर होते है. इसके बाद वेंडरों की मनमानी शुरु हो जाती है. रेलवे के नियमों के अनुसार पका हुआ खाद्य पदार्थ को ढंक कर बेचना है. वहीं वेंडर भी वर्दी में होने चाहिये. साथ ही रेट लिस्ट भी स्टॉल पर लगा होना जरूरी है.
चलेगा विशेष अभियान
विशेष अभियान चलाकर इसपर अंकुश लगाया जायेगा. वहीं नियमानुकूल नहीं मिलने पर संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
रविंद्र कुमार जैन, डीआरएम, समस्तीपुर रेलमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement