Advertisement
दबोचे गये 21 जुआरी
समस्तीपुर : दीपावली को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने विभिन्न इलाकों में दबिश दी. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में जितवारपुर व कोरबद्धा से 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इन जुआरियों के पास से 16 हजार रुपये नकद भी जब्त किये गये. ताश की पत्तियां भी जब्त […]
समस्तीपुर : दीपावली को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने विभिन्न इलाकों में दबिश दी. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में जितवारपुर व कोरबद्धा से 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इन जुआरियों के पास से 16 हजार रुपये नकद भी जब्त किये गये. ताश की पत्तियां भी जब्त हुई है.
पुलिस के इस अभियान से थाना क्षेत्र के जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार किये गये लोगों में जितवारपुर के रंजीत पासवान, विनोद महतो, राजेश कुमार, शंभू पासवान, जयकांत पासवान, रामबाबू राय, गंगा पासवान व धर्म पासवान शामिल हैं. इसी तरह कोरबद्धा से गिरफ्तार हुए जुआरियों में अजित कुमार, श्याम कुमार, शिवनाथ, अखिलेश सहनी, रंजीत कुमार, धीरेंद्र शर्मा, सन्नी कुमार, सीताराम महतो, राजन कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, सूर्य कुमार एवं जितेंद्र कुमार शामिल हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जितवारपुर से गिरफ्तार सभी लोग पेपर मिल के मैदान में जुआ खेलते पकड़े गये हैं. इसी तरह कोरबद्धा में पकड़े सभी लोग एक पेड़ के नीचे बैठकर जुआ खेलने में लीन थे. इसी दौरान पुलिस ने दबिश दी. कोरबद्धा में 11 हजार 900 रुपये और जितवारपुर से 41 सौ रुपये जब्त किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान अब थाना क्षेत्र में लगातार जारी रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement