22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली हमले की आशंका को ले रेलमंडल में हाइ अलर्ट

समस्तीपुर : दीपावली व छठ पर्व के मौके पर नक्सली एवं आपराधिक हमले की आशंका को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग ने रेल एसपी, डीआरएम व आरपीएफ कमांडेंट को इस आशंका को लेकर सचेत रहने को कहा है.खुफिया विभाग के हाइ अलर्ट के बाद मंडल समेत समस्तीपुर जंक्शन […]

समस्तीपुर : दीपावली व छठ पर्व के मौके पर नक्सली एवं आपराधिक हमले की आशंका को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल में हाइ अलर्ट जारी किया गया है.
खुफिया विभाग ने रेल एसपी, डीआरएम व आरपीएफ कमांडेंट को इस आशंका को लेकर सचेत रहने को कहा है.खुफिया विभाग के हाइ अलर्ट के बाद मंडल समेत समस्तीपुर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वहीं रात को विशेष गश्ती की जा रही है. नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है. नशाखुरानी पर रोक लगाने के लिए सादे लिबास में जवान यात्री बन कर ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे हैं.
वहीं संदिग्धों पर नजर रखने के लिए यात्री सहायक, लाइसेंसी वेंडरों व रेलकर्मी की मदद ली जा रही है. समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार व रेल थानाध्यक्ष विनोद राम के नेतृत्व में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है.
वहीं, सघन जांच के लिए आरपीएफ के डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. डीआरएम आरके जैन के निर्देश पर स्टेशनों की स्थिति एवं वहां पहुंचने वाली भीड़ का फीडबैक भी रेल कंट्रोल रूम द्वारा लिया जा रहा है. सभी स्टेशनों पर तैनात एसएस व डिप्टी एसएस को निर्देश जारी कर दिये गये हैं कि वे स्टेशन पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था होती देखें तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें.
ताकि यात्रियों व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा सकें. डिवीजन के सभी स्टेशनों पर ट्रेनों में संदिग्धों की जांच शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है. वहीं आनेवाली पार्सल पर भी नजर रखी जा रही है.
बयान
समस्तीपुर रेल मंडल में पर्व के मद्देनजर हाइ अलर्ट जारी किया गया है. अनहोनी न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है.
विजय प्रकाश पंडित, कमांडेंट आरपीएफ, समस्तीपुर रेल मंडल
खुफिया विभाग ने जतायी हमले की आशंका
बरती जा रही विशेष सुरक्षा
सादी वर्दी में जवान कर रहे ट्रेनों में स्कॉर्ट
समस्तीपुर रेल मंडल में पर्व के मद्देनजर हाइ अलर्ट जारी किया गया है. अनहोनी न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है.
विजय प्रकाश पंडित, कमांडेंट आरपीएफ, समस्तीपुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें