Advertisement
गार्ड की सजगता से बची जच्चा-बच्चा की जान
समस्तीपुर : फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे. यह कहावत स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर उस वक्त चरितार्थ हुई जब गार्ड की सजगता से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में जच्चा-बच्चा की जान बची. ट्रेन जंक्शन से खुली ही थी कि सफर कर रही महिला यात्री को […]
समस्तीपुर : फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे. यह कहावत स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर उस वक्त चरितार्थ हुई जब गार्ड की सजगता से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में जच्चा-बच्चा की जान बची. ट्रेन जंक्शन से खुली ही थी कि सफर कर रही महिला यात्री को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया. कोच के अन्य यात्रियों ने इसपर हंगामा करना शुरू कर दिया.
गार्ड ने हंगामे की आवाज सुन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. लेकिन महिला यात्री के प्रसव पीड़ा होने की सूचना एएसएम कार्यालय को दी. वहां से रेल अस्पताल से आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया. रेल डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए उक्त कोच में ही महिला की डिलेवरी करायी. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. डिलेवरी के बाद जब डॉ मनीष कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है.
तब महिला के परिजनों के साथ ही यात्रियों के बीच खुशी का माहौल बन गया. सभी गार्ड की सजगता की प्रशंसा भी कर रहे थे. इसके बाद एंबुलेंस से महिला व नवजात बच्ची को रेल अस्पताल ले जाया गया. जहां से दोपहर कोमहिला अपने परिजन संग दरभंगा लौट गयी.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह दरभंगा निवासी महिला यात्री यास्मिन खातून अपने पति मो गुलजार के साथ दरभंगा से दिल्ली जा रही थी. बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर सुबह 9.25 बजे प्लेस हुई. 9.45 बजे इंजन चेंज होने के बाद ट्रेन खुली ही थी कि महिला कोच के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर गार्ड ने ट्रेन रोक दी.
जाकर देखा तो पाया कि महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है. सूचना मिलने पर डॉक्टर अपनी टीम के साथ एंबुलेंस लेकर पहुंच गये. महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. इसे देखते हुए महिला कोच में ही डिलेवरी करायी गयी. बाद में ट्रेन 10.30 बजे गंतव्य के लिए खुली. मौके पर एसएस अशोक कुमार, आरपीएफ एसआइ रंजीत कुमार, एएसआइ रघुनंदन यादव, जीआरपी एएसआइ श्याम सुंदर पासवान समेत अन्य रेल कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement