टाउन टू फीडर में आठ घंटे बिजली गुल
Advertisement
शहर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने में कंपनी विफल
टाउन टू फीडर में आठ घंटे बिजली गुल बिजली दुरुस्त करने में छूट रहा कंपनी का पसीना इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण आया फॉल्ट समस्तीपुर : शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने के बावजूद ब्रेक डाउन व फॉल्ट के कारण लोगों को बिजली निर्बाध […]
बिजली दुरुस्त करने में छूट रहा कंपनी का पसीना
इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण आया फॉल्ट
समस्तीपुर : शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने के बावजूद ब्रेक डाउन व फॉल्ट के कारण लोगों को बिजली निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रही है. बुधवार की रात करीब आठ के आसपास आरएनएआर कॉलेज के निकट 11 केवीए का तार टूटने के कारण बिजली बंद रही़ वहीं टाउन टू फीडर में फॉल्ट आने के कारण बुधवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे से बिजली बंद रही. टाउन टू फीडर से जुड़े इलाके में करीब छह घंटे तक बिजली बाधित रही. जानकारी के अनुसार, बारह पत्थर इलाके में इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण
फॉल्ट उत्पन्न हुआ था़ मानव बलों की मानें तो लगातार ओवरलोड होने से 11
केवीए तार जर्जर हो चुके हैं. खासकर 33 केवी वाले तार भी ओवरलोड होने के कारण जर्जर हालत में है. लोड रहने के कारण ये दिन में चार से छह बार ट्रिप करते हैं. सप्ताह में इनके जंफर व इंसुलेटर तीन-से-चार बार खराब हो जा रहे हैं. इससे संबंधित इलाकों में दो से तीन घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप हो जाना अब आम बात हो चुकी है. बिजली उन केंद्रों
में मेंटेनेंस नहीं होने के कारण इंसुलेटर, ब्रेकर, खस्ता हालत में पहुंच चुके हैं.
हल्की हवा से बिजली गुल
एक ओर जहां बदलते मौसम में गर्मी व उमस ने बेहाल कर रखा है, वहीं दूसरी ओर घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. हल्की हवा चलने व बिजली कड़कने से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होना आम बात हो गयी है. इस बहाने घंटों बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही है. बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आये दिन विद्युत संचरण व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement