समस्तीपुर : मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर व पटोरी के 28 बसावट टोलों में एनआरडीडब्लूपी के सहयोग से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. इस योजना को एनआरडीडब्लूपी ने अपनी मंजूरी दे दी है. इसके तहत 150 से अधिक आबादी वाले बसावट टोलों को शामिल किया गया है. इस पर करीब 14.15 करोड़ की राशि खर्च आयेगी. पीएचइडी के अनुसार, […]
समस्तीपुर : मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर व पटोरी के 28 बसावट टोलों में एनआरडीडब्लूपी के सहयोग से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. इस योजना को एनआरडीडब्लूपी ने अपनी मंजूरी दे दी है. इसके तहत 150 से अधिक आबादी वाले बसावट टोलों को शामिल किया गया है. इस पर करीब 14.15 करोड़ की राशि खर्च आयेगी. पीएचइडी के अनुसार,
16 अक्तूबर से पहले इस योजना की निविदा को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इसमें मोहिउद्दीननगर के 20 बसावट टोला पर करीब 1035 लाख की राशि खर्च आयेगी. पटोरी के सात व विद्यापतिनगर के एक बसावट टोला में पेयजल के लिए 380 लाख की राशि खर्च आयेगी. इस योजना के तहत करीब 10 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. इसमें टोला में बसे सभी घरों को गृह संबद्धता देते हुए पाइपलाइन से जोड़ा जायेगा. टोला में जलमीनार का निर्माण कराया जायेगा. इससे पाइपलाइन के माध्यम से घरों तक पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.
मोहिउद्दीननगर, पटोरी और विद्यापतिनगर के 28 टोलों के लिए जलापूर्ति योजना को मिली हरी झंडी
विद्यापतिनगर के लिए अधिक योजना चयनित
हर घर नल जल योजना के तहत विद्यापतिनगर के सबसे अधिक वार्डों को पेयजल आपूर्ति के लिए चयनित किया गया है. इसमें विद्यापतिनगर के 39 वार्डों को शामिल किया गया है. इस पर करीब 1800 लाख की लागत आयेगी. पटोरी प्रखंड में 24 वार्डों के लिये 1132 लाख, मोहिउद्दीननगर के 31 वार्ड के लिए 1463 लाख व मोहनपुर के 14 वार्ड के लिए 677 लाख की राशि खर्च होगी. कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए निविदा का काम संपन्न हो चुका हैं.