मोरवा : हलई ओपी के दरबा गांव में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस को बेदम कर रखा है. जहां ताजा मामले एक ट्रक से घर को तोड़ने का प्रयास किया गया, वहीं एक अन्य घटना में एक युवक को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया गया. इस क्रम में पिकअप पलट भी गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसी क्रम में मामले के एक आरोपित के द्वारा फायरिंग भी की गयी. पुलिस ने दोनों वाहन व खोखा को जब्त करते हुए दो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तीस सितंबर को राममाला राय ने विनय कुमार व राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें ट्रक से उसके घर को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. दूसरा मामला एक अक्तूबर को दर्ज कराया गया है. इसमें आशुतोष उर्फ रोहित ने एक पिकअप से कुचलने का आरोप लगाया है.
इसमें आधा दर्जन लोगों को नामित किया है. इसमें एक शिक्षक व उसके सगे भाई समेत अन्य को नामजद किया है. हालांकि, पुलिस व पब्लिक दोनों इस मामले में कुछ निर्दोष लोगों को बेवजह फंसाये जाने की बात बता रहे हैं. इस कांड के अनुसंधान की जिम्मेवारी सअनि बांके विहारी राय को सौंपी गयी है.