समस्तीपुर : साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की पुलिसिया तैयारी शुरू हो गयी है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने इसको लेकर सभी थानों से साइबर अपराध का ग्राफ तलब किया है. इसके साथ ही इन मामलों में अब तक पुलिस की ओर से क्या कुछ कदम उठाया गया है इसकी जानकारी भी मांगी है. ताकि इसके बाद की कार्रवाई शुरू की जा सके. जानकारी के अनुसार आगामी छह अक्तूबर को एसपी इस मामले को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
Advertisement
साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू
समस्तीपुर : साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की पुलिसिया तैयारी शुरू हो गयी है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने इसको लेकर सभी थानों से साइबर अपराध का ग्राफ तलब किया है. इसके साथ ही इन मामलों में अब तक पुलिस की ओर से क्या कुछ कदम उठाया गया है इसकी जानकारी भी मांगी है. ताकि […]
इसमें साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए उठाये जाने वाले कदम की समीक्षा की जायेगी. पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जायेंगे. पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जन जागरण को अहम मानते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार को भी एक पत्र लिखा है. इसमें उनसे साइबर अपराधियों के झांसे आम जनता को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने की दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया गया है.
ताकि आम जन साइबर अपराधियों की ओर से आमजन को की जाने वाली कॉल के माध्यम से मांगे जाने वाले बैंक और आधार डिटेल को उन्हें अवगत न कराते हुए इसकी जानकारी पहले पुलिस को दें. इससे साइबर अपराधियों तक पहुंचा जा सके. बताते चलें कि इन दिनों जिले में साइबर अपराधियों
द्वारा आमजन को लगातार शिकार बनाया जा रहा है. जिले के विभिन्न थानों में इससे जुड़े मामले आये दिन दर्ज हो रहे हैं.
पुलिस थानों से मांगा साइबर अपराध का ग्राफ
छह अक्तूबर को पुलिस अधीक्षक करेंगे थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग
जागरूकता के लिए एसपी ने डीएम को लिखा पत्र
साइबर सेल की उपलब्धि सिफर
करीब छह महीने पहले जिला मुख्यालय में साइबर सेल का गठन किया गया था. इसका उद्देश्य साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की तहकीकात करना और अपराधियों तक पहुंच कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का है. लेकिन बीते छह महीने में इस सेल की कोई उपलब्धि सामने नहीं आयी है. इस कारण यह गठन के साथ उद्देश्यहीन बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement