उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के भंडार चौक पर जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार को एक धार्मिक स्थल पर उपद्रव मचाया. इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. इस मामले में दंडाधिकारी कृषि समन्वयक रीतेश कुमार झा के आवेदन पर पांच लोगों पर अंगारघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को एएसपी संतोष कुमार, एसडीओ विष्णुदेव मंडल, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए बैठक की. दूसरी ओर सोमवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये उपद्रव को लेकर घटना स्थल पर जाकर जांच की. साथ ही प्रशासन से दोषी पर कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की है. इस मौके पर शैलेंद्र राय, संजीत पांडेय, रंधीर मिश्र, अनिल पांडेय, रामबाबू साह, गुड्डु राय आदि मौजूद थे.