समस्तीपुरः जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए तैनात महिला पर्यवेक्षिकाओं के अनुबंध विस्तार के राह में पुनमरूल्यांकन रिपोर्ट आड़े आ रहा है. बाल विकास परियोजनाओं से महिला पर्यवेक्षिकाओं के नये प्रपत्र में पुनमरूल्यांकन रिपोर्ट आइसीडीएस ने मांगी है. धीमी गति के कारण इन पर्यवेक्षिकाओं के मूल्यांकन से संबंधित जानकारियों के बाद ही अनुबंध विस्तार की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
विभाग के अनुसार सभी बाल विकास परियोजनाओं को इस संबंध में पत्र जारी किया जा चुका है. हालांकि रिपोर्ट की धीमी रफ्तार ने आइसीडीएस की चिंता को बढ़ा दिया है. जिले में तैनात 100 से अधिक पर्यवेक्षिकाओं में एक चौथाई पर्यवेक्षिकाओं का अनुबंध जनवरी में ही नवीनीकरण होना था. वहीं बांकी पर्यवेक्षिकाओं के अनुबंध विस्तार की तिथि भी नजदीक आ चुकी है.
पुनर्मूल्यांकन रिपोर्ट मिलने के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विभाग कागजी प्रक्रिया तय सीमा में पूरी करनी चाहती है. जिसके बाद आचार संहिता खत्म होने के बाद इन पर्यवेक्षिकाओं के अनुबंध विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.