मोहनपुर (समस्तीपुर) : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में की शिक्षिका रीना कुमारी ने प्रभारी वार्डेन पर आरोप लगाते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी ने कहा कि अलग-अलग तिथियों में मारपीट, गाली गलौज तथा अभद्रता की गयी है़ कहा है कि प्रभारी वार्डेन किसी भी प्रशासकीय निर्देश की परवाह किये बगैर शिक्षिका व छात्राओं के साथ मारपीट करती है़
Advertisement
पीड़ितों को सरकार देगी राहत कस्तूरबा की शिक्षिका ने वार्डेन पर लगाया मारपीट का आरोप
मोहनपुर (समस्तीपुर) : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में की शिक्षिका रीना कुमारी ने प्रभारी वार्डेन पर आरोप लगाते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी ने कहा कि अलग-अलग तिथियों में मारपीट, गाली गलौज तथा अभद्रता की गयी है़ कहा है कि प्रभारी वार्डेन किसी भी […]
बीमार छात्राओं का इलाज नहीं करवाती है. शिक्षिका रीना कुमारी ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करने के समय जब उन्होंने शिकायत की, तो देर रात वार्डेन ने गर्दन दबा कर
कस्तूरबा की शिक्षिका…
मारने का प्रयास किया़ सुरक्षा प्रहरी तथा एक छात्रा ने छुड़ाया. बाद में प्रभारी वार्डेन ने छात्रा के
साथ भी मारपीट की. बता दें कि पूर्व बीईओ कुमारी जयश्री ने भी विद्यालय की जांच के बाद विभाग को यह प्रतिवेदन दिया था कि प्रभारी वार्डेन कुमारी विमला राय विद्यालय की छात्राओं से खाना बनवाती है़
इधर, वार्डेन कुमारी विमला राय ने मारपीट से इनकार करते हुए बताया कि उक्त शिक्षिका काम नहीं करती है. कहने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाती है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह ने बताया कि पूर्व में विद्यालय में हुई घटना के बाबत उच्चधिकारियों को जानकारी दी गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement