समस्तीपुर : समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ योजनाओं से संबंधित समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में डीएम ने कार्यपालक अभियंता को पटोरी अनुमंडल में चल रही पुरानी योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 की लंबित प्रधानमंत्री सड़क योजना को भी पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सतत निगरानी करते हुए लापरवाही बरतने वाले संवेदक को काली सूची में डालने को भी कहा. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए 2177 चापाकल के खिलाफ 587 चापाकल गाड़ दिये गये हैं.
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 10 लक्ष्य के खिलाफ आठ को पूर्ण कर लिया गया है. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण ने बताया कि पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण अक्तूबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. कार्यपालक दंडाधिकारी समस्तीपुर का कार्यालय भवन व आइटीआइ भवन निर्माण का कार्य जारी है. डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को डीएम ने छह पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य भी पूरा करने को कहा. वहीं जो जमीन विवादित है उसकी जगह अन्य जमीन खोजने के आदेश सीओ को दिया गया. इस बैठक में डीडीसी अफाजालुर रहमान,डीपीआरओ बाल मुकुंद प्रसाद समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.